High yielding Wheat variety गेहूं की किस्म (उन्नत किस्मे)
गेहूं की उन्नत किस्मे गेहूं की खेती में महतवपूर्ण स्थान रखती है ! गेहूं के ज्यादा उत्पादन के लिए उचित सिंचाई व् उर्वरक प्रबंधन के साथ साथ उचित बीज का चुनाव बहुत जरुरी है ! आज के इस लेख में गेहूं की उन्नत किस्मो के बारे में विवरण दिया गया है ! दिया गया सारा विवरण किसान भाइयो द्वारा बताये गये अनुभव पर आधारित है ! किसान गेहूं की उन्नत किस्म का चुनाव अपने विवेक, खेती की जमीन, वातावरण परिस्तिथियों का ध्यान रखते हुए करे !
DBW 187 ( करण वंदना )
गेहूं की इस किस्म की ऊंचाई 104 से 106 cm तक होती है ! पकाई के लिए ये किस्म 148 दिन का समय लेती है ! ये किस्म 28 से 30 क्विंटल की पैदावार देती है !
DBW 222
इस किस्म की ऊंचाई 105 cm तक होती है ! पकाई के लिए ये किस्म 145 दिन का समय लेती है ! ये किस्म 28 से 30 क्विंटल की पैदावार देती है !
HD 2967
इस वैरायटी के गेहूं के पौधे की ऊंचाई 100 से 110 cm तक होती है ! पकने में ये किस्म 157 दिन का समय लेती है ! ये किस्म 22 से 25 क्विंटल की पैदावार देती है !
HD 3086
पौधे की ऊंचाई 85 से 95 cm तक होती है ! ये किस्म पकाई के लिए 150 दिन का समय लेती है ! ये किस्म 22 से 25 क्विंटल की पैदावार देती है !
HD 2733
गेहूं की इस किस्म की ऊंचाई 100 से 110 cm तक होती है ! पकाई के लिए ये किस्म 157 दिन का समय लेती है ! ये किस्म 22 से 25 क्विंटल की पैदावार देती है !
HD 2851
गेहूं की इस किस्म की ऊंचाई 85 से 90 cm तक होती है ! पकाई के लिए ये किस्म 140 दिन का समय लेती है ! ये किस्म 22 से 25 क्विंटल की पैदावार देती है !
HD 3226
इस वैरायटी की ऊंचाई 100 से 110 cm तक होती है ! ये किस्म 23 से 27 क्विंटल की पैदावार देती है ! यह गेहूं उन्नत किस्म तैयार होने में 155 दिन का समय लेती है !
HD 3059
गेहूं की इस किस्म की ऊंचाई 100 से 105 cm तक होती है ! पकाई के लिए ये किस्म 140 दिन का समय लेती है ! ये किस्म 21 से 24 क्विंटल की पैदावार देती है !
HD CSW 18
गेहूं की इस किस्म की ऊंचाई 105 से 115 cm तक होती है ! पकाई के लिए ये किस्म 162 दिन का समय लेती है ! ये किस्म 23 से 27 क्विंटल की पैदावार देती है !
इसे भी पढ़े – लाख की खेती से कमाई
WH 711
ये गेहूं की किस्म ऊंचाई में 90 से 100 cm तक होती है ! पकाई के लिए ये किस्म 150 दिन का समय लेती है ! ये किस्म 22 से 25 क्विंटल की पैदावार देती है !
WH 1105
पौधो की ऊंचाई 90 से 100 cm तक होती है ! पकाई के लिए ये किस्म 155 दिन का समय लेती है ! ये किस्म 23 से 26 क्विंटल की पैदावार देती है !
PARBHAT 68
इस गेहूं की किस्म की ऊंचाई 100 से 110 cm तक होती है ! पकाई के लिए ये किस्म 153 दिन का समय लेती है ! ये किस्म 23 से 27 क्विंटल की पैदावार देती है !
DBW 173
गेहूं की किस्म की ऊंचाई 100 से 110 cm तक होती है ! पकाई के लिए ये किस्म 140 दिन का समय लेती है ! ये किस्म 23 से 27 क्विंटल की पैदावार देती है !
WR 544
गेहूं की इस किस्म की ऊंचाई 90 से 100 cm तक होती है ! पकाई के लिए ये किस्म 125 दिन का समय लेती है ! ये किस्म 18 से 21क्विंटल की पैदावार देती है !
उन्नत PBW 343
गेहूं के पौधे की ऊंचाई 100 से 105 cm तक होती है ! पकाई के लिए ये किस्म 157 दिन का समय लेती है ! ये किस्म 22 से 25 क्विंटल की पैदावार देती है !
उन्नत PBW 550
गेहूं के पौधे की ऊंचाई 90 से 95 cm तक होती है ! पकाई के लिए ये किस्म 145 दिन का समय लेती है ! ये किस्म 22 से 25 क्विंटल की पैदावार देती है !
Read also – sugarcane new variety
हिन्दी में कृषि जानकारी देने के लिए धन्यवाद