गेहूं की किस्म जो देंगी ज्यादा पैदावार Wheat new variety 2020

High yielding Wheat variety गेहूं की किस्म (उन्नत किस्मे)

गेहूं की उन्नत किस्मे गेहूं की खेती में महतवपूर्ण स्थान रखती है ! गेहूं के ज्यादा उत्पादन के लिए उचित सिंचाई व् उर्वरक प्रबंधन के साथ साथ उचित बीज का चुनाव बहुत जरुरी है ! आज के इस लेख में गेहूं की उन्नत किस्मो के बारे में विवरण दिया गया है ! दिया गया सारा विवरण किसान भाइयो द्वारा बताये गये अनुभव पर आधारित है ! किसान गेहूं की उन्नत किस्म का चुनाव अपने विवेक, खेती की जमीन, वातावरण परिस्तिथियों का ध्यान रखते हुए करे !

DBW 187 ( करण वंदना )

गेहूं की इस किस्म की ऊंचाई 104 से 106 cm तक होती है ! पकाई के लिए ये किस्म 148 दिन का समय लेती है ! ये किस्म 28 से 30 क्विंटल की पैदावार देती है !

DBW 222

इस किस्म की ऊंचाई 105 cm तक होती है ! पकाई के लिए ये किस्म 145 दिन का समय लेती है ! ये किस्म 28 से 30 क्विंटल की पैदावार देती है !

HD 2967

इस वैरायटी के गेहूं के पौधे की ऊंचाई 100 से 110 cm तक होती है ! पकने में ये किस्म 157 दिन का समय लेती है ! ये किस्म 22 से 25 क्विंटल की पैदावार देती है !

HD 3086

पौधे की ऊंचाई 85 से 95 cm तक होती है ! ये किस्म पकाई के लिए 150 दिन का समय लेती है ! ये किस्म 22 से 25 क्विंटल की पैदावार देती है !

HD 2733

गेहूं की इस किस्म की ऊंचाई 100 से 110 cm तक होती है ! पकाई के लिए ये किस्म 157 दिन का समय लेती है ! ये किस्म 22 से 25 क्विंटल की पैदावार देती है !

HD 2851

गेहूं की इस किस्म की ऊंचाई 85 से 90 cm तक होती है ! पकाई के लिए ये किस्म 140 दिन का समय लेती है ! ये किस्म 22 से 25 क्विंटल की पैदावार देती है !

HD 3226

इस वैरायटी की ऊंचाई 100 से 110 cm तक होती है ! ये किस्म 23 से 27 क्विंटल की पैदावार देती है ! यह गेहूं उन्नत किस्म तैयार होने में 155 दिन का समय लेती है !

HD 3059

गेहूं की इस किस्म की ऊंचाई 100 से 105 cm तक होती है ! पकाई के लिए ये किस्म 140 दिन का समय लेती है ! ये किस्म 21 से 24 क्विंटल की पैदावार देती है !

HD CSW 18

गेहूं की इस किस्म की ऊंचाई 105 से 115 cm तक होती है ! पकाई के लिए ये किस्म 162 दिन का समय लेती है ! ये किस्म 23 से 27 क्विंटल की पैदावार देती है !

इसे भी पढ़े – लाख की खेती से कमाई

WH 711

 ये गेहूं की किस्म ऊंचाई में 90 से 100 cm तक होती है ! पकाई के लिए ये किस्म 150 दिन का समय लेती है ! ये किस्म 22 से 25 क्विंटल की पैदावार देती है !

WH 1105

पौधो की ऊंचाई 90 से 100 cm तक होती है ! पकाई के लिए ये किस्म 155 दिन का समय लेती है ! ये किस्म 23 से 26 क्विंटल की पैदावार देती है !

PARBHAT 68

इस गेहूं की किस्म की ऊंचाई 100 से 110 cm तक होती है ! पकाई के लिए ये किस्म 153 दिन का समय लेती है ! ये किस्म 23 से 27 क्विंटल की पैदावार देती है !

DBW 173

गेहूं की किस्म की ऊंचाई 100 से 110 cm तक होती है ! पकाई के लिए ये किस्म 140 दिन का समय लेती है ! ये किस्म 23 से 27 क्विंटल की पैदावार देती है !

WR 544

गेहूं की इस किस्म की ऊंचाई 90 से 100 cm तक होती है ! पकाई के लिए ये किस्म 125 दिन का समय लेती है ! ये किस्म 18 से 21क्विंटल की पैदावार देती है !

उन्नत PBW 343

गेहूं के पौधे की ऊंचाई 100 से 105 cm तक होती है ! पकाई के लिए ये किस्म 157 दिन का समय लेती है ! ये किस्म 22 से 25 क्विंटल की पैदावार देती है !

उन्नत PBW 550

गेहूं के पौधे की ऊंचाई 90 से 95 cm तक होती है ! पकाई के लिए ये किस्म 145 दिन का समय लेती है ! ये किस्म 22 से 25 क्विंटल की पैदावार देती है !

Read also – sugarcane new variety

शेयर करे

1 thought on “गेहूं की किस्म जो देंगी ज्यादा पैदावार Wheat new variety 2020”

Leave a comment

error: Content is protected !!