पावर वीडर (Power weeder) खरपतवारनाशी

Power weeder की विशेषताए :
इसका ढांचा जिस पर टूलवार कॅण्ड फलक, इंजन, ब्रेक सहित हत्था, क्लच तथा दो स्टील के पहिए से मिलकर बना होता है ।
यह स्वयं की शक्ति से चलने वाला वीडर है। यह 3 अश्व शक्ति /2.3 कि.वॉट के पेट्रोल से आरंभ करके मिट्टी का तेल (केरोसीन) से चलाया जाता है।
सी.आई.ए.ई. द्वारा निर्मित स्वचलित वीडर ऊपरी भूमि में 30 सेमी0 से अधिक चोडी कतारों में बोई गई फसले जैसे मूगंफली, मक्का, सोयाबीन अरहर इत्यादि में खरपतवार निकालने के उपयुक्त है।
पावर वीडर (Power weeder) बनावट विवरण / विनिर्देश :
उपयुक्तता : पावर वीडर (Power weeder) गन्ना, कपास, मक्का, केला, नारियल आदि फसलो में इस्तेमाल के लिए उपयुक्त रहता है !
कार्यकारी चौड़ाई मि.मी. : 350-370
प्रक्षेत्र क्षमता (हैक्टेयर/घंटा) : I) निदाई (0.06) 2) मिटटी चढाना(0.14) शक्ति की आवश्यकता (अश्वशक्ति/किलोवाट) : 3/2.5 इंजन
पावर वीडर (Power weeder) का उपयोग :
इसका इस्तेमाल फसलों में मिट्टी चढ़ाने एवं खरपतवार निकालने में किया जाता है। फावड़े या खुदाली से एक व्यक्ति को काफी समय लगता है व् काफी मेहनत करनी पड़ती है लेकिन पॉवर वीडर के इस्तेमाल से फसल के अंदर खरपतवार निकालने तथा मिटटी चढाने का कार्य आसानी से और जल्दी किया जा सकता है !
खेत में खरपतवार निकालने या मारने के लिए मजदुर या खरपतवारनाशक इस्तेमाल का जो खर्च होता है उस से कम खर्च में पॉवर वीडर ये काम कर देता है !
लेकिन इसका इस्तेमाल उन्ही फसलो में किया जा सकता है जो कतारों में बोई गई है तथा कतारों के बीच फसलो 40 cm से अधिक हो जैसे गन्ना, कपास, मक्का, केला, नारियल आदि ! क्यूंकि जैसा की पहले बताया है की इसकी चौड़ाई करीब 350 mm है यानि 35 cm !
पावर वीडर (Power weeder) की अनुमानित कीमत :- रू. 80,000/
पावर वीडर (Power weeder) सब्सिडी –
समय समय पर किसानो के लिए राज्यों द्वारा पावर वीडर (Power weeder) पर सब्सिडी प्रदान की जाती है ! सब्सिडी सब्सिडी की दर सभी राज्यों में अलग अलग हो सकती है ! आमतौर पर लघु / सीमांत व् महिला किसानो के लिए सब्सिडी 50 % व् बड़े किसानो के लिए सब्सिडी 40 % होती है !
हरियाणा में सब्सिडी के यहाँ क्लिक करे
मध्य प्रदेश में सब्सिडी के लिए यहाँ क्लिक करे
बिहार में सब्सिडी के लिए यहाँ क्लिक करे
पावर विडर
Hame lena hai