ट्रेक्टर(Tractor Subsidy) कृषि यंत्र, Poly house,बाग़, कोल्ड हाउस subsidy 31.03.2021 तक

बागवानी विभाग द्वारा किसानो को अनुदान पर ट्रेक्टर(Tractor Subsidy) कृषि यंत्र तथा बागवानी से सम्बंधित कार्यो के लिए अनुदान दिया जा रहा है ! जैसे फल, सब्जियों के बीज, नर्सरी स्थापित करने के लिए अनुदान , बाग़ लगाने के लिए अनुदान, मशरूम उत्पादन व् फल सब्जियों की प्रोसेसिंग के लिए संयंत्र लगाने पर अनुदान, इसके अलावा भी कई अन्य चीजो पर अनुदान दिया जा रहा है ! यह अनुदान किसानो को 31.03.2021 तक दिया जायेगा !

इस लेख में आपको पूरी जानकारी दी जाएगी की कितना अनुदान किस चीज पर दिया जा रहा है और कैसे अनुदान प्राप्त करना है ! राजस्थान में कृषि यंत्रो पर subsidy और tractor subsidy के लिए यहाँ क्लिक करे ! मध्य प्रदेश के किसान यहाँ क्लिक करे !

ट्रेक्टर(Tractor Subsidy) व् कृषि यंत्रो पर अनुदान

बेड मेकर bed maker machine subsidy

फल सब्जियों की बिजाई के लिए बेड तैयार करने वाली मशीन पर लागत 30000 रूपए का 40 प्रतिशत यानि करीब 12000 रूपए अनुदान दिया जा रहा है !

आलू खोदने वाली मशीन Potato digger machine subsidy

आलू खोदने वाली मशीन पर बागवानी विभाग द्वारा अनुमानित कीमत 30000 रूपए का 40 प्रतिशत यानि करीब 12000 रूपए अनुदान दिया जा रहा है ! यह अनुदान 31.03.2021 तक दिया जायेगा !

आलू बुवाई मशीन potato planter subsidy

आलू बुवाई मशीन पर भी करीब 12000 रूपए का अनुदान दिया जा रहा है जिसकी अनुमानित कीमत 30000 रूपए है !

पॉवर नपसैक स्प्रयेर पंप power spray pump subsidy

12 से 16 लीटर के पॉवर स्प्रे पंप पर अनुमानित कीमत 7600 रूपए का 40 प्रतिशत यानि करीब 3000 रूपए का अनुदान दिया जाता है !

पॉवर टिलर power tiller subsidy

आलू के खेत में काम आने वाली पॉवर टिलर मशीन पर अनुमानित कीमत 100000 रूपए का 40 प्रतिशत यानि करीब 40000 रूपए का अनुदान दिया जाता है !

स्प्रे पंप spray pump subsidy

कीटनाशको व् खरपतवार नाशक के स्प्रे के लिए स्प्रे पंप पर अनुमानित कीमत 5000 रूपए पर 50 प्रतिशत यानि 2500 रूपए का अनुदान दिया जा रहा है !

ट्रेक्टर tractor subsidy

tractor subsidy krishi yantra

बाग़ के रखरखाव व् दुसरे कार्यो के लिए ट्रेक्टर खरीद ( 20 hp तक ) पर अनुमानित कीमत 300000 रूपए पर 35 प्रतिशत यानि अधिकतम 100000 रूपए का अनुदान दिया जा रहा है ! यह अनुदान 31.03.2021 तक दिया जायेगा !

वेजिटेबल वॉशर vegetable washer subsidy

खेत से सब्जियों को निकालने के बाद उनको साफ करने में इस्तेमाल होने वाले वेजिटेबल वॉशर पर अनुमानित कीमत 100000 रूपए का 50 प्रतिशत यानि 50000 रूपए का अनुदान दिया जा रहा है !

वर्मी कम्पोस्ट इकाई vermicompost unit

वर्मी कम्पोस्ट इकाई पर अनुमानित लागत करीब 100000 रूपए है तथा इस पर 50 प्रतिशत का अनुदान बागवानी विभाग हरियाणा द्वारा दिया जा रहा है !

हाइब्रिड सब्जियों में स्टैकिंग के लिए अनुदान bamboo stacking subsidy

अनुसूचित जाति के किसानो के लिए सब्जियों में बांस स्टैकिंग के लिए 90 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है ! प्रति एकड़ अनुमानित लागत स्टैकिंग के लिए 62500 है तथा इस पर 56250 रूपए की सब्सिडी अनुसूचित जाति के किसानो को दी जा रही है ! इस प्रकार केवल 6250 रूपए का खर्च प्रति एकड़ एक किसान को करना है स्टैकिंग के लिए ! एक किसान को एक एकड़ का लाभ दिया जायेगा !

अन्य किसानो के लिए बांस स्टैकिंग के लिए अनुदान 50 प्रतिशत दिया जाता है ! एक किसान अधिकतम एक हैक्टेयर के लिए अनुदान ले सकता है ! एक हैक्टेयर के लिए अधिकतम 78125 रूपए की अनुदान राशी एक किसान को दी जाएगी !

बाग़ लगाने के लिए New garden subsidy

अगर आप निम्बू या बेर का बाग़ लगाना चाहते है तो उस पर अनुमानित लागत 79996 और 43750 रूपए के आधे का 60 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है ! इसके अलावा अमरुद के बाग लगाने पर 50 प्रतिशत, टिश्यु कल्चर खजूर लगाने पर 75 प्रतिशत तथा टिश्यु कल्चर अनार लगाने पर 75 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है !

फूलो की खेती subsidy on flower farming

फूलो की खेती करने पर 40 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जा रहा है ! कंदीय फूलो की खेती पर अधिकतम 60000 रूपए प्रति हैक्टेयर तथा खुले फूलो की खेती पर 10000 रूपए प्रति हैक्टेयर तक का अनुदान दिया जा रहा है !

प्लास्टिक सुरंग plastic tunnel subsidy

प्लास्टिक सुरंग की लागत पर आधी सब्सिडी बागवानी विभाग द्वारा दी जा रही है ! प्लास्टिक सुरंग की अनुमानित लागत प्रति वर्ग मीटर 60 रूपए है जिस पर 30 रूपए का अनुदान दिया जा रहा है !

नेट हाउस net house subsidy

नेट हाउस पर अनुमानित लागत 460 रूपए प्रति वर्ग मीटर है जिस पर 65 प्रतिशत का अनुदान यानि 299 रूपए प्रति वर्ग मीटर का अनुदान दिया जा रहा है !

पाली हाउस/नेट हाउस/वाक इन टनल  

पाली हाउस/नेट हाउस/वाक इन टनल पर सामान्य श्रेणी के किसानो को अनुमानित लागत 730 रूपए प्रति वर्ग मीटर पर 65 प्रतिशत यानि करीब 474.50 रूपए प्रति वर्ग मीटर का अनुदान दिया जाता है !

अनुसूचित जाति के किसानो के लिए ये अनुदान अनुमानित प्रति वर्ग मीटर रूपए 460 का 90 प्रतिशत यानि 414 रूपए दी जाती है !

उच्च मूल्य की सब्जिया

संरक्षित सरंचनाओ (पाली हाउस/नेट हाउस/वाक इन टनल) के अंदर  उगाए जाने वाली उच्च मूल्य की सब्जियों की खेती के लिए सामान्य श्रेणी के किसानो को अनुमानित लागत 140 रूपए प्रति वर्ग मीटर पर 50 प्रतिशत यानि 70 रूपए प्रति वर्ग मीटर का अनुदान दिया जाता है !

अनुसूचित जाति के किसानो को यह अनुदान 90 प्रतिशत दिया जाता है ! यानि केवल 14 रूपए प्रति वर्ग मीटर खर्च करना होता है !

पैक हाउस pack house subsidy

पैक हाउस के लिए अनुमानित कीमत 400000 रूपए का 50 प्रतिशत यानि 200000 रूपए का अनुदान दिया जाता है !

प्याज़ भण्डारण के लिए अनुदान onion storage subsidy

प्याज़ भण्डारण के लिए अनुमानित कीमत 175000 रूपए का 50 प्रतिशत यानि 87500 रूपए अनुदान दिया जा रहा है ताकि किसानो का प्याज़ लम्बे समय तक ठीक अवस्था में स्टोर करके रखा जा सके !

कोल्ड रूम cold room subsidy

30 MT के  शीत गृह के लिए अनुमानित कीमत 1500000 रूपए का 35 प्रतिशत यानि 525000 रूपए अनुदान दिया जाता है !

आवेदन कैसे करे how to apply for subsidy

यह अनुदान हरियाणा के किसानो को दिया जा रहा है ! आवेदन करने के लिए किसान हरियाणा राज्य का निवासी हो ! किसान को अनुदान प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है ! किसान विभाग के इस लिंक बागवानी विभाग पर जाकर आवेदन कर सकता है !

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज  document for subsidy application

  1. मोबाइल नंबर
  2. आधार नंबर
  3. पैन कार्ड नंबर
  4. वोटर id नंबर
  5. भूमि विवरण (जोत का क्षेत्रफल)
  6. बैंक खाता विवरण

इन दस्तावेजो के साथ किसान आसानी से अपना पंजीकरण http://hortharyanaschemes.org.in/ पर कर सकता है ! इसके बाद पंजीकृत किसान अपना पंजीकरण नंबर प्राप्त करता है जिसकी मदद से स्कीम में आवेदन किया जा सकता है !          

शेयर करे

4 thoughts on “ट्रेक्टर(Tractor Subsidy) कृषि यंत्र, Poly house,बाग़, कोल्ड हाउस subsidy 31.03.2021 तक”

Leave a comment

error: Content is protected !!