ट्रेक्टर व अन्य कृषि यंत्रों पर आधी सब्सिडी

बागवानी करने वाले किसान भाई अनुदान पर कृषि यंत्र प्राप्त कर सकते है । किन किन कृषि यंत्रों पर कितनी सब्सिडी है और कौन से किसान ये कृषि यंत्र ले सकते है जानने के लिए पूरा पढ़े और सावधानी से पढ़े । सबसे पहले जानते है किन कृषि यंत्रों पर सब्सिडी है ।

कृषि यंत्र

1. 20 HP का ट्रेक्टर

एक किसान एक ही ट्रेक्टर के लिए आवेदन कर सकता है । किसान को बाग में कार्य हेतु 20 HP तक का ही ट्रेक्टर लेना होगा । ट्रेक्टर के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31.03.2020 है । ट्रेक्टर की अधिकतम अनुमानित कीमत 300000 रुपये लगाई गई है और सब्सिडी अधिकतम 100000 रुपये की होगी । किसान को ट्रेक्टर पर 35 प्रतिशत का अनुदान मिलेगा ।

2. वेजिटेबल वॉशर

वेजिटेबल वॉशर पर अधिकतम 50 प्रतिशत का अनुदान किसान को दिया जाएगा । वेजिटेबल वॉशर की अधिकतम कीमत 100000 रुपये लगाई गई है और अनुदान 50000 रुपये होगा। वेजिटेबल वॉशर के लिए अप्लाई करने की अंतिम तिथि 31.03.2020 होगी।

3. स्प्रे पंप

जो किसान भाई स्प्रे पंप खरीदना चाहते है तो उनको अधिकतम 2500 रुपये की छूट मिल सकती है । स्प्रे पंप पर आधी सब्सिडी है यानी अगर आप 4000 रुपये का स्प्रे पंप लेकर आये है तो उस पर 2000 रुपये की छूट आपको दी जाएगी ।

4. पावर टीलर पर अनुदान

पावर टीलर बहुत ही काम का कृषि यंत्र है । अगर आप पावर टीलर खरीदना चाहते है तो बागवानी विभाग द्वारा 40000 रुपये तक कि सब्सिडी का फायदा आप उठा सकते है । आप अधिकतम 100000 रुपये का पावर टीलर खरीद सकते है । और आवेदन के पश्चात बिल मांगने पर प्रस्तुत कर सकते है ।

5. पावर इंजन वाले स्प्रे पंप

अगर कोई भी किसान भाई पेट्रोल या डीज़ल से चलने वाला स्प्रे पंप खरीदना चाहता है तो बागवानी विभाग द्वारा 40 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है । एक पंप पर अधिकतम 3000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी । स्प्रे पंप की अनुमानित कीमत 7600 रुपये तक मानी जायेगी।

6. आलू बुवाई मशीन पर अनुदान

जो किसान भाई आलू की खेती करते है या करना चाहते है ओर आलू बुवाई मशीन खरीदने के इच्छुक है वो बागवानी विभाग से 12000 रुपये का अनुदान प्राप्त कर सकते है । अधिकतम अनुमानित कीमत 30000 रुपये तक मानी जायेगी । किसान को बिल के अनुसार 40 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा

7. आलू खोदने वाली मशीन

इस मशीन पर किसान भाई 40 प्रतिशत की सब्सिडी प्राप्त कर सकता है । आलू खोदने वाली मशीन कोई भी किसान अगर खरीदने का इच्छुक है तो उसको अधिकतम 12000 रुपये का अनुदान मिल सकता है । खरीद की गई मशीन की अधिकतम अनुमानित कीमत 30000 रुपये तक हो सकती है ।

8. बेड मेकर मशीन

बेड मेकर मशीन पर 12000 रुपये की अधिकतम सब्सिडी प्राप्त की जा सकती है । बेड मशीन पर 40 प्रतिशत की सब्सिडी ली जा सकती है । आवेदन की अंतिम तिथि 31.03.2020 है।

किन चीजों की आवश्यकता होगी कृषि यंत्र आवेदन करने के लिए । www.hortharyana.gov.in पर जाए।

  1. आधार कार्ड नंबर
  2. पैन कार्ड नंबर
  3. वोटर id कार्ड
  4. भूमि का विवरण
  5. बैंक खाता डिटेल

कहा पर करना है आवेदन

आप बागवानी विभाग की वेबसाइट www.hortharyana.gov.in पर जाकर आवेदन करना है । आवेदन करते समय उपरोक्त बताई गई चीजे तैयार रखे ।

Pusa Sampoorn पूसा सम्पूर्ण के फायदे किसान जरुर इस्तेमाल करे

शेयर करे

5 thoughts on “ट्रेक्टर व अन्य कृषि यंत्रों पर आधी सब्सिडी”

Leave a comment

error: Content is protected !!