मटर की ज्यादा पैदावार वाली अच्छी किस्मे – Pea variety

अर्का चित्रा (Arka Chaitra)

ये मटर की मिड सीजन लम्बी किस्म है !

अधिक तापमान (upto 35°C) के प्रति सहनशील किस्म है !

मटर की फलिया लम्बी होती है और हल्के हरे रंग की होती है !

मटर के दाने हल्के हरे रंग के गोल तथा मीठी होती है !

ये किस्म पेडिग्री विधि द्वारा (Arka Ajit X Arka Sampoorna) X (Arka

Pramodh X Oregon Sugar) के सिलेक्शन से इजाद की गई है !

प्रति हैक्टेयर मटर की पैदावार 70 क्विंटल है !

ये किस्म 90 दिन की होती है !

अर्का तपस (Arka Tapas)

ये किस्म मध्यम लम्बी मिड सीजन की किस्म है !

मटर की ये किस्म 35 C तापमान तक सहनशील है !

इसकी फलिया छोटी तथा गहरे हरे रंग की होती है !

मटर के दाने गहरे हरे गोल तथा मीठे होते है !

ये किस्म (Arka Pramodh X Oregon Sugar) X Arka

Priya) की छटी जनरेशन से पेड़ीग्री विधि द्वारा सिलेक्शन करके इजाद की गई है !

ये किस्म 90 दिन में 60 क्विंटल प्रति हैक्टेयर की पैदावार दे सकती है !

अर्का प्रिया (Arka Priya)

ये मिड सीजन किस्म है !

मटर की फलिया व् बीज दोनों गहरे हरे रंग के तथा गोल होते है !

मटर के दाने बहुत मीठे तथा बड़े होते है .

मटर की ये किस्म चूर्णी  तथा रतुआ रोग के प्रतिरोधी है !

ये किस्म पेडिग्री विधि द्वारा (Arka Ajit X TIHR 562) किस्मो के F जनरेशन के सिलेक्शन से इजाद की गई !  .

मटर की ये किस्म 120 क्विंटल की पैदावार 90 दिन मे देती है !

ये किस्म देश में जोन I, IV व् VIII में चूर्णी रोग के ट्रायल बिजाई के लिए अनुमोदित की गई है तथा केन्द्रीय के लिए नोटीफाइड किया गया है !

अर्का सम्पूर्ण (Arka Sampoorna)

मटर की फली खाई जा सकने वाली मिड सीजन किस्म है !

इसकी फलिया मध्यम लम्बी तथा हल्के हरे रंग की होती है !दाने मध्यम आकार के हल्के हरे तथा मीठे होते है !

ये किस्म चूर्णी तथा रस्ट (रतुआ) रोग के प्रतिरोधी है !

इस किस्म को  (Bonneville X TIHR 209) X Freezer 656 X Oregon Sugar) किस्मो के पेडिग्री विधि द्वारा FG जनरेशन के सिलेक्शन  से इजाद की गई है !

फलियों की पैदावार 90 दिनों में 80 क्विंटल के करीब है !

अर्का अजीत (Arka Ajit)

ये मटर की मिड सीजन किस्म है !

इसकी फलिया मध्यम लम्बी तथा हल्की हरी होती है !

इसकी मटर बड़ी गोल हरी तथा मीठी होती है !

ये किस्म भी चूर्णी रोग तथा रतुआ रोग के प्रतिरोधी है !

 इस किस्म को (Bonneville X TIHR 209) X Freezer

656) के F6 जनरेशन के सिलेक्शन से पेडिग्री विधि से इजाद किया गया है !

ये किस्म 100 क्विंटल की पैदावार देती है !

आईआईएचआर 1-2 (IIHR 1-2)

मटर की ये मिड सीजन किस्म 33 से 35 C तापमान को भी सहन कर सकती है !

ये किस्म प्रति हैक्टेयर 50 क्विंटल की पैदावार देती है !

इसकी फलिया हरी तथा 7-8 cm लम्बी होती है !

इसकी अवधि 90 दिन की होती है !

इसे भी पढ़े कैसे बनाये घर पर छोटा सब्जियों का बगीचा (Vegetable Garden)

शेयर करे

Leave a comment

error: Content is protected !!