बाजरा की अच्छी किस्मे Top best bajra seed in hindi 2021

बाजरा की बढ़िया पैदावार वाली नई किस्मे – Top Best Bajra Seeds

(A). ज्यादा पानी वाली किस्मे

1. रासी 1827 (Rasi 1827 Bajra seed)

रासी के बीज काफी अच्छे होते है I इसका बाजरे का बीज भी काफी अच्छा है I इसकी औसत पैदावार 35 क्विंटल तक हो सकती है I  रासी की ये किस्म तैयार होने में 70 से 80 दिन का समय लेती है I इस किस्म को तैयार होने मे ज्यादा पानी की जरुरत पड़ती है I

2. बायर 9444 ( Bayer Proagro 9444 Bajra seed)

ये ज्यादा पानी वाले क्षेत्रो में बोई जाने वाली किस्म है I बायर बाजरा की ये किस्म तैयार होने 80 से 85 दिन का समय तैयार होने में लेती है I यह किस्म जायद और खरीफ दोनों में बोई जा सकती है I यानि आप लगातार दो बार बाजरा की पैदावार ले सकते है I ये किस्म प्रति हेक्टेयर 30 से 35 क्विंटल की पैदावार दे सकती है I इस वैरायटी की लम्बाई मध्यम होती है I

इसे भी पढ़े – धान की अच्छी व् जल्दी पनीरी कैसे तैयार करे I

3. हाइब्रिड पूसा 145 (Pusa 145 bajra seed)

पूसा संस्थान द्वारा इजाद की गई बाजरा की हाइब्रिड किस्म है I इस बाजरा हाइब्रिड बीज की औसत पैदावार यूनिवर्सिटी  के अनुसार 50 क्विंटल प्रति हेक्टेयर हो सकती है I इसके साथ साथ 80 क्विंटल सुखा चारा हमें मिलता है I Pusa 145 बाजरा की किस्म 70 से 80 दिन में पककर तैयार हो जाती है I

4. कावेरी सुपर बॉस बाजरा ( Kaveri super Boss Bajra seed)

यह भी बाजरा की ज्यादा पानी की मांग करने वाली किस्म है I यह किस्म प्रति हेक्टेयर 32 क्विंटल की पैदावार दे सकती है I

5. श्री राम 8494 ( Shree Ram 8494 bajra seed)

श्री राम भी एक अच्छी कंपनी है खेती के उत्पादों की अगर बात करे I श्री राम 8494 बाजरा भी ज्यादा पानी की मांग करने वाली किस्म है I  बाजरा की ये किस्म प्रति हेक्टेयर 35 क्विंटल का उत्पादन दे सकती है I

6. पायनियर 86M84 (Pioneer 86M84) and Pioneer (86M88) bajra seeds

अच्छी किस्म है I पायनियर के बाजरा बीज बहुत अच्छे है I ये किस्म 80 से 90 दिन में तैयार होती है लेकिन पैदावार अधिक देती है I इस किस्म के पौधे लम्बे होते है और करीब 40 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की पैदावार दे सकती है I

इनके अलावा राज 167 ( Raj 167) और पायनियर 86M11 भी काफी अच्छे बीज है I

(B) कम पानी वाली अच्छी किस्मे –

1. HHB 67 बाजरा

ये किस्म 65 से 70 दिन में पककर तैयार हो जाती है I खाने में काफी स्वादिष्ट होती है और इसका चारा भी मीठा होता है I इस किस्म की औसत पैदावार 25 से 30 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है I ये कम पानी की मांग करती है I

2. पूसा 123 (MH1609 Bajra seed)

MH 1609 बाजरा वैरायटी को pusa 123 भी कहा जाता है I यह किस्म PUSA संस्थान द्वारा विकसित की गई है I यह किस्म 80 से 85 दिन में पककर तैयार हो जाती है I

3. नंदी 70 और नंदी 72 ( Nandi 70 bajra, Nandi 72)

ये किस्मे कम पानी तथा हल्की जमीनों के लिए उपयुक्त है I इनकी औसत पैदावार 25 से 30 क्विंटल होती है I खाने के लिए बहुत अच्छी किस्मे है I

4. बलवान 4903 balwan bajra seed

यह बाजरा की अच्छी किस्म है I यह नुज़िवीडू कंपनी का बीज है जो की 45 क्विंटल की पैदावार दे सकता है I यह किस्म दक्षिण भारत के राज्यों के लिए अच्छी है I यह किस्म पानी की मांग अपेक्षाकृत अधिक करती है I

स्त्रोत – khet kisan , किसान अपने क्षेत्र तथा जलवायु के अनुसार ही बीजो का प्रयोग करे I अपने क्षेत्र के कृषि अधिकारी से परामर्श उपरांत निर्णय ले I यह लेख केवल जानकारी के लिए है किसी प्रकार का दावा वेबसाइट द्वारा नही किया जाता है I   

शेयर करे

3 thoughts on “बाजरा की अच्छी किस्मे Top best bajra seed in hindi 2021”

  1. बाजरे की खे ती कम खरचिली ह लोगो को अधिक खर्च करने की आदत पड़ गई तभी तो धान और कपास की खेती करते हैं

    Reply

Leave a comment

error: Content is protected !!