इस अंक में टमाटर की कुछ अच्छी किस्मो के बारे में बताया गया है ताकि ज्यादा पैदावार ली जा सके ! अच्छी भूमि और जलवायु के साथ साथ अच्छी किस्म के बीज का होना भी जरुरी होता है !
US – 2853

- टमाटर की पहली फसल पौध लगाने के 70 दिन बाद मिल जाती है !
- इस वैरायटी पर फूल और पत्तिया काफी आती है !
- एक टमाटर का औसत वजन 100 से 110 ग्राम तक होता है !
- इस वैरायटी के टमाटर गोल और कड़े होते है !
- इस वैरायटी के टमाटरो की सेल्फ लाइफ बहुत अच्छी होती है
- ये किस्म लीफ कर्ल वायरस के प्रतिरोधी है
जानिए बाजरा की उन्नत किस्मे और पैदावार click here
युवराज (BSS 1006)

- इस वैरायटी के टमाटर गोल होते है !
- इसके टमाटर का वजन 120 ग्राम हो जाता है !
- पहली टमाटर की फसल 65 दिन में मिल जाती है !
- इस वैरायटी को खरीफ या रबी दोनों सीजन में लगा सकते है !
- ये वैरायटी विल्ट और अन्य बीमारियों के प्रतिरोधी है !
- इसका स्वाद खट्टा है और ये वैरायटी दोनों सीजन में लगाई जा सकती है !
अर्का रक्षक F1

- इस वैरायटी में अर्ली ब्लाइट, लीफ कर्ल वायरस व् बैक्टीरियल विल्ट के प्रतिरोधी है !
- इसके टमाटर का रंग गहरा लाल और वजन 80 से 100 ग्राम होता है !
- प्रति पौधा 12 से 15 किलो किलो की पैदावार देती है !
- ये वैरायटी 140 से 150 दिन की है
- प्रति एकड़ 40 से 48 टन की पैदावार देती है !
- पौध लगाने के 65-70 दिन में टमाटर की फसल देती है !
- ये वैरायटी ज्यादा उत्पादन देती है और लम्बे समय तक चलती है !
- टमाटर सख्त व् समान आकार के होते है !
हिम सोहना (Heemsohna)

- ये वैरायटी फैलने वाली है और ज्यादा टहनिया आती है !
- इस वैरायटी के टमाटर का वजन 90-100 ग्राम तक होता है !
- इसके टमाटर समान आकार के व् सख्त होते है !
- टमाटर की पहली फसल 65-75 दिन में तैयार हो जाती है !
- ज्यादा दुरी के ट्रांसपोर्टटेशन के लिए ये वैरायटी अच्छी है !
- इसका उत्पादन भी अच्छा है !
Deal..