टमाटर की ज्यादा पैदावार वाली किस्मे

इस अंक में टमाटर की कुछ अच्छी किस्मो के बारे में बताया गया है ताकि ज्यादा पैदावार ली जा सके ! अच्छी भूमि और जलवायु के साथ साथ अच्छी किस्म के बीज का होना भी जरुरी होता है !

US – 2853

टमाटर की ज्यादा पैदावार Tomato High Yielding Variety tamatar ki jyada paidawar wali kisme
टमाटर की ज्यादा पैदावार
  1. टमाटर की पहली फसल पौध लगाने के 70 दिन बाद मिल जाती है !
  2. इस वैरायटी पर फूल और पत्तिया काफी आती है !
  3. एक टमाटर का औसत वजन 100 से 110 ग्राम तक होता है !
  4. इस वैरायटी के टमाटर गोल और कड़े होते है !
  5. इस वैरायटी के टमाटरो की सेल्फ लाइफ बहुत अच्छी होती है
  6. ये किस्म लीफ कर्ल वायरस के प्रतिरोधी है

जानिए बाजरा की उन्नत किस्मे और पैदावार click here

युवराज (BSS 1006)

टमाटर की ज्यादा पैदावार Tomato High Yielding Variety tamatar ki jyada paidawar wali kisme
टमाटर की ज्यादा पैदावार
  1. इस वैरायटी के टमाटर गोल होते है !
  2. इसके टमाटर का वजन 120 ग्राम हो जाता है !
  3. पहली टमाटर की फसल 65 दिन में मिल जाती है !
  4. इस वैरायटी को खरीफ या रबी दोनों सीजन में लगा सकते है !
  5. ये वैरायटी विल्ट और अन्य बीमारियों के प्रतिरोधी है !
  6. इसका स्वाद खट्टा है और ये वैरायटी दोनों सीजन में लगाई जा सकती है ! 

अर्का रक्षक F1

टमाटर की ज्यादा पैदावार Tomato High Yielding Variety tamatar ki jyada paidawar wali kisme
टमाटर की ज्यादा पैदावार
  1. इस वैरायटी में अर्ली ब्लाइट, लीफ कर्ल वायरस व् बैक्टीरियल विल्ट के प्रतिरोधी है !
  2. इसके टमाटर का रंग गहरा लाल और वजन 80 से 100 ग्राम होता है !
  3. प्रति पौधा 12 से 15 किलो किलो की पैदावार देती है !
  4. ये वैरायटी 140 से 150 दिन की है
  5. प्रति एकड़ 40 से 48 टन की पैदावार देती है !
  6. पौध लगाने के 65-70 दिन में टमाटर की फसल देती है !
  7. ये वैरायटी ज्यादा उत्पादन देती है और लम्बे समय तक चलती है !
  8. टमाटर सख्त व् समान आकार के होते है ! 

हिम सोहना (Heemsohna)

टमाटर की ज्यादा पैदावार Tomato High Yielding Variety tamatar ki jyada paidawar wali kisme
टमाटर की ज्यादा पैदावार
  1. ये वैरायटी फैलने वाली है और ज्यादा टहनिया आती है !
  2. इस वैरायटी के टमाटर का वजन 90-100 ग्राम तक होता है !
  3. इसके टमाटर समान आकार के व् सख्त होते है !
  4. टमाटर की पहली फसल 65-75 दिन में तैयार हो जाती है !
  5. ज्यादा दुरी के ट्रांसपोर्टटेशन के लिए ये वैरायटी अच्छी  है !
  6. इसका उत्पादन भी अच्छा है !
शेयर करे

1 thought on “टमाटर की ज्यादा पैदावार वाली किस्मे”

Leave a comment

error: Content is protected !!