shrub master शर्ब मास्टर क्या होता है उपयोग व् सब्सिडी

शर्ब मास्टर क्या होता है what is shrub master :

यह कटिंग ब्लेड जो घूमने वाली शाफ्ट पर आधारित होती है शक्ति स्थानान्तरण हेतु गियर बाक्स, यूनिवर्सल ज्वांइट, टेलीस्कपिक शाफ्ट के साथ जिससे ट्रैक्टर की पी.टी.ओ. एवं गियर बाक्स जुडते हैं !

घास या झड़ी को काटने की ऊचाई को नियन्त्रित करने वाली दोनो ओर लगी फिसलन पट्टी सुरक्षा गार्ड और खीचने वाले फेम से बना होता है।

इसे ट्रैक्टर की पी.टी. ओ. से चलाया जाता है। इसकी पट्टी में दोनो तरफ ब्लेड लगे होते है तथा गियर बाक्स पर आधारित होती है।

गियर बाक्स खड़ी घूरी को धुमाती है जिसके समान्तर घूमने पर 2 सेन्ट्रीफ्यूगल फोर्स के द्वारा पट्टी पर लगे ब्लेड खुलते है।

इसमें काटने की प्रक्रिया पर पूर्णतय टकराने पर आधारित है तथा (ब्लेड) की तेज धार होना जरूरी नही है।

इसके ब्लेड मध्यम -कार्बन-स्टील अथवा अलॉय के बने व सख्त होते है।

बनावट विवरण / विनिर्देश (shrub master specification)

समग्र डायमेशन मिमी (ल.Xचौ x ऊ) : 2000 X 1660 X 1000

ब्लेडों की संख्या : 2

कटाव की चौडाई (मि.मी.) : 1600

कुल वजन (कि.ग्रा.) : 350

शक्ति चलित : पी.टी.ओ. प्रचालित

शक्ति की आवश्यकता (अश्वशक्ति/किलोवाट) : 25 / 17.5 ट्रैक्टर

शर्ब मास्टर का उपयोग (Uses of shrub master) :

इसका उपयोग सामान्यतः मैदान की घास को साफ करने में किया जाता है !

इसका इस्तेमाल हैली पैड बनाने में भी किया जाता है !

खेत में उगी घास व् झाड़ियो को साफ करने के लिए भी शर्ब मास्टर का इस्तेमाल किया जाता है !

वर्षा उपरान्त उगी वनस्पति एवं झाडियों को साफ करने में किया जाता है।

लागत :- रू. 40,000/

शर्ब मास्टर पर सब्सिडी (Subsidy on shrub master)

किसानो के लिए राज्यों द्वारा शर्ब मास्टर (shrub master) पर सब्सिडी प्रदान की जाती है ! सब्सिडी की दर सभी राज्यों में अलग अलग हो सकती है ! आमतौर पर लघु / सीमांत व् महिला किसानो के लिए सब्सिडी 50 % व् बड़े किसानो के लिए सब्सिडी 40 % होती है ! समूह बनाकर CHC लेने के लिए लिए जाने वाले कृषि यंत्रो पर सब्सिडी 80 % तक दी जाती है !

हरियाणा में सब्सिडी के यहाँ क्लिक करे

मध्य प्रदेश में सब्सिडी के लिए यहाँ क्लिक करे

बिहार में सब्सिडी के लिए यहाँ क्लिक करे !

इसे भी पढ़े रोटावेटर (Rotavator) की विशेषताए क्या काम आता है !

शेयर करे

Leave a comment

error: Content is protected !!