हरियाणा के हिसार में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविधालय के वैज्ञानिको ने सरसों की 2 नई क़िस्में विकसित की है I ये क़िस्में पैदावार भी ज़्यादा देती है तथा तैयार होने में 139 दिन का समय लेती है I
RH 1424 (आरएच 1424)
ये क़िस्म आरएच 725 से क़रीब 14 प्रतिशत अधिक पैदावार देती है I यह क़िस्म समय पर बुवाई के लिए उपयुक्त है तथा बारानी क्षेत्र में इसकी खेती की जा सकती है I
इस क़िस्म की औसत पैदावार 26 क्विंटल है I यह क़िस्म 139 दिन में तैयार हो जाती है I
सरसों की RH 1424 क़िस्म में तेल की मात्रा 40.5 प्रतिशत के क़रीब है I
सरसों की ये क़िस्म बीज उत्पादन में बहुत योगदान दे सकती है I

RH 1706 (आरएच 1706)
यह क़िस्म भी बहुत अच्छी क़िस्म है I यह क़िस्म हरियाणा के साथ साथ पंजाब, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और जम्मू कश्मीर राज्य के लिए उपयुक्त है I
यह क़िस्म सिंचित क्षेत्र के लिए समय पर बुवाई के लिए उपयुक्त है I
इस क़िस्म के तेल में 2.0 प्रतिशत से कम इरूसिक ऐसिड होता है जो की बहुत अच्छी बात है I इस से तेल की गुणवत्ता अच्छी रहती है I
अधिक उत्पादन तथा तेल की अच्छी गुणवत्ता के कारण राजस्थान कृषि अनुसंधान संस्थान, दुर्गापुर (राजस्थान) में अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना (सरसों) की हुई बैठक में ऊपर दिए गये राज्यों के लिए इन क़िस्मों की पहचान की गई है I
हरियाणा पिछले कई सालो से सरसों फसल के उत्पादन में देश में शीर्ष स्थान पर रहा है I किसानो को किसी भी फसल को लेने से पहले उसकी अच्छी क़िस्मों के बारे में पता होना चाहिए ताकि अच्छा उत्पादन ले सके I
1 thought on “Sarson (Mustard) new variety 2022 I सरसों की 2 नई क़िस्में 139 दिन में तैयार”