sarson ki kismen 2022 सरसों की अगेती क़िस्में Mustard best variety early

बहुत से किसान भाई सरसों की अगेती फसल लेते है I ऐसा देखने में आया है की ख़रीफ़ की फसल की बुवाई कुछ कारण से नही हो पाती है और खेत ख़ाली रह जाते हैं I कुछ किसान भाई जो फ़रवरी में गन्ना लगाना चाहते है या जनवरी (प्याज़ या लहसुन की खेती), फ़रवरी में अगेती सब्ज़ियाँ लगाना चाहते है I इस प्रकार सितंबर से जनवरी के माह तक खेत ख़ाली रहते है तो ऐसे में कम समय में तैयार होने वाली सरसों की क़िस्में (sarson ki kismen) लगाई जाए तो किसान भाइयों को ज़्यादा फ़ायदा हो सकता है I

sarson ki kismen

sarson ki kismen – भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली ने ऐसी प्रजातियो का विकास किया है जो की काम समय में पक जाती है I

पुसा अग्रणी pusa agrani SEJ-2

यह प्रजाति 110 दिन में पाक कर तैयार हो जाती है I

यह प्रजाति प्रति हेक्टेयर 13.5 क्विंटल की पैदावार देती है I

पुसा तारक Pusa Tarak

यह प्रजाति 110 से 115 दिन में तैयार हो जाती है I यह sarson ki kisme प्रति हेक्टेयर 15 से 20 क्विंटल की पैदावार देती है I

पुसा महक Pusa Mahak

सरसों की यह क़िस्म भी 110 से 115 दिन में तैयार हो जाती है I ये वैरायटी प्रति हेक्टेयर 15 से 20 क्विंटल के बीच पैदावार देती है I

पुसा सरसों 25 Pusa Mustard 25

यह सरसों की सबसे कम समय लेने वाली प्रजाति है I ये क़िस्म लगभग 100 दिन में पककर तैयार हो जाती है I यह क़िस्म 14.5 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की पैदावार देती है I

इसे पढ़े2022 में ईजाद की गई ज़्यादा पैदावार वाली सरसों की 2 नई क़िस्में

पुसा सरसों 27 Pusa Mustard 27

इस क़िस्म के पकने की अवधि 110 से 115 दिन है I यह क़िस्म 15.5 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की पैदावार देती है I

पुसा सरसों 28 Pusa Mustard 28

कम समय लेने वाली अगेती क़िस्मों में ये प्रजाति सबसे नवीनतम क़िस्म है I यह क़िस्म 105 से 110 दिन में पक जाती है I ये क़िस्म 18 से 20 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की पैदावार देती है I

sarson ki kismen – बिजाई का समय

इन क़िस्मों की बिजाई 15 सितम्बर के आसपास की जाती है और जनवरी के पहले हफ़्ते में पककर कटाई के लिए तैयार हो जाती है I अगेती बिजाई के कुछ लाभ होते है जैसे माहु/चेपा का प्रकोप नही होता है I सरसों की यह फसल आमतौर पर बीमारी रहित रहती है I

शेयर करे

Leave a comment

error: Content is protected !!