PUSA SAMPOORN पूसा सम्पूर्ण एक तरल बायोफ़र्टिलाइज़र है ! इसको भारतीय कृषि अनुसन्धान पूसा सूक्षम जीवन विज्ञानं संभाग द्वारा तैयार किया गया है !
pusa sampoorn में मुख्यत 3 बैक्टीरिया होते है ! एक नाइट्रोजन का बैक्टीरिया एक फॉस्फोरस और एक पोटाश का बैक्टीरिया होता है !

काम करने का तरीका
इसमें विद्यमान नाइट्रोजन का बैक्टीरिया नाइट्रोजन को फिक्स करता है यानी नाइट्रोजन को वातावरण में से खींच कर पौधे को उपलब्ध कराता है और फॉस्फोरस का बैक्टीरिया हमारी मिटटी में मौजूद फॉस्फोरस को घोलने का काम करता है !
इसके अलावा तीसरा बैक्टीरिया जो की पोटाश के लिए होता है वो भी मिटटी में मौजूद पोटाश को घोलने का काम करता है !
इसका इस्तेमाल करके आप प्रति हेक्टेयर लगभग 15 से 20 kg नाइट्रोजन 20 से 25 kg फॉस्फोरस और 10 से 15 kg पोटाश की बचत कर सकते है !
उपयोग करने की विधि
PUSA SAMPOORN को 3 तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है !
- पहला तरीका है बीज उपचार द्वारा
- जड़ उपचार द्वारा
- मृदा उपचार द्वारा
pusa sampoorn की ये शीशी 100 ml की होती है जिसकी कीमत 100 रूपए है ! इसकी एक्सपायरी करीब एक साल है !
बीज उपचार द्वारा
एक एकड़ बीज के उपचार के लिए पूसा सम्पूर्ण PUSA SAMPOORN का इस्तेमाल कर सकते है ! इसके लिए आपको एक लीटर पानी में एक शीशी यानि 100 ml को मिलाकर घोल बनाना है ! इस घोल को एक एकड़ के बीज में अच्छे से मिला लेना है ! इसके बाद बीज को छायादार स्थान पर सुखा लेना है ! इसके पश्चात् तुरंत अपने खेत में बुवाई कर देनी है !
जड़ उपचार द्वारा
जिन फसलो की हम नर्सरी लगाते है और उसके पश्चात् नर्सरी से निकाल कर खेत में लगाते है उन फसलो में हम जड़ उपचार कर सकते है ! जड़ उपचार करने के लिए 100 ml pusa sampoorn को आवशकता अनुसार पानी लेकर उसमे घोल लेना है इसके बाद पौधो की जड़ो को घोल में आधे घंटे तक डुबो के रखना है ! घोल से पौधो को निकाल कर फिर खेत में रोपाई कर लेनी है !
मृदा उपचार द्वारा
मृदा उपचार करने के लिए 100 ml PUSA SAMPOORN को 200 से 300 लीटर पानी में मिलाकर घोल बनाकर उस घोल का पुरे खेत में छिडकाव कर सकते है !
अगर आप खेत में छिडकाव नही करना चाहते है तो आप गोबर की खाद में मिलाकर या रेत में मिलाकर खेत में बिखराव कर सकते है !
खेत में छिडकाव या मिश्रण का खेत में बिखराव बुवाई के समय या बुवाई से 24 घंटे पूर्व तक कर लेना है !
इस तरह से अगर आप इसका इस्तेमाल करते है तो प्रति हेक्टेयर लगभग 15 से 20 kg नाइट्रोजन 20 से 25 kg फॉस्फोरस और 10 से 15 kg पोटाश की बचत होती है !
सावधानिया
- सूर्य के प्रकाश से बचा के रखना है !
- दुसरे कृत्रिम रसायनों के साथ नही मिलाना है !
- उपचारित बीजो को छाव में ही सुखाना है !
- बोतल को एक बार खोलने के पश्चात् पूरी उपयोग कर लेना है !
PUSA SAMPOORN का उपयोग हर फसल में कर सकते है ! पूसा के द्वारा बीज उपचार को ज्यादा महत्व दिया गया है ! क्यूंकि बीज उपचार के बाद जड़ निकलने से पहले ही बैक्टीरिया काम करना शुरू कर देते है !
लेकिन आप अपनी इच्छा अनुसार इसका इस्तेमाल इन 3 तरीको में से कर सकते है और फायदा ले सकते है !
पूसा सम्पुर्ण चाहिए कैसे मिल सकता है। मैं छत्तीसगढ़ से हु
I get to
Pasha Sampurna
I want to purchase pusa sampooran , how can i buy it
Whatsapp number -7087197427