भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा धान की नई क़िस्में जारी की गई है ( pusa basmati 1985 और pusa basmati 1979) जो की एक खरपतवारनाशी Imazethapyr के प्रति सहनशील है I Imazethapyr रसायन का उपयोग फसल में खरपतवार को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है I धान की इस क़िस्म में mutated acetolactate synthase (ALS) gene तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिस से इस क़िस्म में Imazethapyr रसायन का इस्तेमाल करने से धान के पौधे पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नही पड़ेगा I
pusa basmati 1985 के गुण
- ये क़िस्म Imazethapyr रसायन के प्रति सहनशील है I
- pusa basmati 1985 variety 115 दिनो में तैयार हो जाती है I
- इसके पौधे की ऊँचाई 110 cm होती है I
- पुसा बासमती क़िस्म सिंचित क्षेत्रों के लिए अनुमोदित है I
- यह क़िस्म दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश के लिए अनुमोदित है I
- इस क़िस्म को 24.12.2021 को अनुमोदित किया गया था I
पुसा बासमती 1985 की पैदावार Pusa basmati 1985 yield
पुसा बासमती (pusa basmati 1985) क़िस्म की औसत पैदावार 52 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है I इस क़िस्म के गुण पुसा बासमती 1509 से मिलते जुलते है I

Pusa Basmati 1979 (PB 1979)
यह क़िस्म भी खरपतवारनाशी Imazethapyr के प्रति सहनशील है I जिस से इस रसायन का प्रयोग इस वराइयटी में किया जा सकता है I
pusa basmati 1979 के गुण
- ये क़िस्म Imazethapyr रसायन के प्रति सहनशील है I
- pusa basmati 1979 variety 133 दिनो में तैयार हो जाती है I
- इसके पौधे की ऊँचाई 125 cm होती है I
- पुसा बासमती क़िस्म सिंचित क्षेत्रों के लिए अनुमोदित है I
- यह क़िस्म दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के लिए अनुमोदित है I
- इस क़िस्म को 24.12.2021 को अनुमोदित किया गया था I
पुसा बासमती pusa basmati 1979 की पैदावार
पुसा बासमती क़िस्म की औसत पैदावार 46 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है I pusa basmati 1979 के गुण पुसा बासमती 1121 से मिलते है I
ये दोनो क़िस्में भारतीय कृषि अनुसंधान द्वारा ईजाद की गई है I इन क़िस्मों की बिजाई धान की सीधी बिजाई तकनीक द्वारा भी की जा सकती है जिस से पानी की बचत की जा सकती है I