इस लेख में धान/जीरी/झोने की अच्छी और जल्दी कैसे पनीरी तैयार की जाये इस बारे में जानकारी दी गई है I अगर हमारी पनीरी अच्छी होगी तो हमारी धान की पैदावार भी अच्छी होगी I इसलिए हमें प्रयास करने चाहिए की हमारी पनीरी सेहतमंद हो रोगमुक्त हो और जल्दी तैयार हो I
इसे भी पढ़े – धान की नई किस्म जो देती है अधिक पैदावार
धान की पनीरी तैयार करने में आने वाली समस्याएं –
- पनीरी का जल्दी तैयार न हो पाना ( 30 से 35 दिन या ज्यादा दिन लगना)
- खरपतवारों की समस्या आना जिनको कंट्रोल कर पाना किसानो के लिए मुस्किल होता है I
- पीलेपन की समस्या भी पनीरी तैयार करने में आती है I
- तेज गर्मी या पोषक तत्वों की कमी से भी पीलापन आ जाता है I
इन समस्याओ का समाधान हम लगभग मुफ्त में कर सकते है I इसके लिए हमें क्यारी (खेत) तैयार करते समय आसपास किसी शेलर से लाई गई 1 से 1.5 इंच राख की परत बिछानी है और उसके बाद हल्का पानी लगाना होता है I
राख में पनीरी तैयार करने के और भी फायदे है जैसे –
पनीरी के लिए अंकुरित बीज गर्मी से ख़राब नही होते है क्यूंकि राख की वजह से वो डायरेक्ट सनलाइट में नही आ पाते I बीज का जमाव अच्छा होता है I पीलेपन की समस्या कम आती है I राख की वजह से पानी का तापमान भी ज्यादा नही हो पाता है I
इस तरह से पोषक तत्वों की कमी, पीलापन की समस्या से छुटकारा इस आसान और सस्ते तरीके से मिल जाता है इसके साथ साथ हमारी पनीरी भी जल्दी तैयार हो जाती है I राख के इस्तेमाल के अलावा अच्छे बीज का चयन करे जिसका बीज उपचार किया गया हो या आप स्वयं बीज उपचार करे I
स्त्रोत – चरणजीत सिंह – agri advice वेबसाइट पर दी गई जानकारी के इस्तेमाल से किसी भी प्रकार के फायदे या नुकसान के लिए वेबसाइट टीम जिम्मेवार नही होगी I जानकारी की पुष्टि अपने नजदीकी कृषि अधिकारी से करे I
धान मक्का अरहर चान आदि में से कोई नई किस्म आई है जो self pollination से हुई हो