मुंग मिनिकिट (समर मूंग) बीज
कृषि विभाग द्वारा किसानो को मुंग की खेती की तरफ प्रोत्साहित करने के लिए मुफ्त मुंग किट दिए जा रहे है जिनका फायदा किसान ऑनलाइन रजिस्टरेशन करके ले सकते है !

विभाग द्वारा यह स्कीम अभी चली हुई है ! ये स्कीम राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन -दलहन के अंतर्गत चलाई गई है ! विभिन्न राज्यों में ये स्कीम चल रही है ताकि किसानो को बीज आसानी से और कम कीमत यह फ्री मिल सके !
किसानो को फ्री में मुंग किट देने की ये स्कीम हरियाणा में 20.01.2020 को शुरू हुई है और 31.03.2020 तक चलाई जाएगी !
प्रति किसान आवेदन की लिमिट रखी गई है जिसमे एक किसान 2 मिनीकिट का लाभ ले सकता है यानि एक किसान 2 एकड़ में मुंग बिजाई के लिए बीज प्राप्त कर सकता है !
किसान को सिर्फ अपने आपको ऑनलाइन रजिस्टर करना है और रजिस्टर करते ही कृषि विभाग के ऑफिस जाकर अपना बीज प्राप्त क्र लेना है !
गाइडलाइन :-
एक किसान को अधिकतम 2 मिनीकिट का लाभ दिया जाएगा।
20 प्रतिशत लान अनुसूचित जाति/30 प्रतिशत महिला किसान/33 प्रतिशत लघु एदन सीनान्त किसानों के लिए उपलब्ध है।
किसान अपना आनलाईन पंजीकरण करने के पश्चात संबंधित कृषि विकास अधिकारी /खण्ड कृषि अधिकारी व उप कृषि निदेशक के कार्यालय से अपनी मीनी किट प्राप्त कर सकते है।
मूंग की खेती Mung bean Moong package practices
स्कीम का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के लिए निम्न शर्त अनिवार्य है:
प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना में शामिल होना चाहिए।
फसल अवशेष जलाने का दोषी न हो।
मृदा स्वास्थ्य कार्ड धारक होना चाहिए।
सूक्ष्म सिचाई तकनीक अपनाने वाले को दरियता दी जाएगी।
रजिस्टर करने के लिए आवश्क दस्तावेज़ :
Aadhaar Card, Voter Card, Pan Card, Bank detail and Mobile Number.
रजिस्टर करने के लिए किसान को इस लिंक पर क्लिक करना है …..यहाँ क्लिक करे