मल्टीक्रॉप थ्रेशर क्या होता है कितनी सब्सिडी कितनी कीमत है !

बहु फसलीय गहाई यंत्र (मल्टीक्रॉप थ्रेशर)

मल्टीक्रॉप थ्रेशर क्या होता है कितनी सब्सिडी कितनी कीमत है

मल्टीक्रॉप थ्रेशर विशेषताए:

बहु फसलीय गहाई यंत्र, (थ्रेशर), फेम, कटाई करने वाला सिलिंडर (बेलन) सिलिंडर का खोल, अवतल दोलायमान छलनी, घिरनी, पट्टे, चार पहिए, चूषक धोंकनी, पंखा तथा सफाई प्रणाली से मिलकर बना होता है।

कुटाई बेलन में खूटीनुमा दांत गोलाकार कास्ट आयरन में लगे होते है मुख्य घूरी जिस पर कुटाई बेलन लगे होते है, उसके दोनो सिरे बजनी पेडल बियरिंग पर अधारित होते है विभिन्न प्रकार की कई घिरनियां इनकी धुरी पर लगी होती है जिससे फटकनी और पंखे की प्रणाली को शक्ति स्थानांतरण होती है।

बेलन, धोकनी की गति एवं अवतल में निकासी को विभिन्न फसल को सुचारू गहाई हेतु समायोजन की व्यवस्था है।

धान, सोयाबीन, मक्का,ज्वार इत्यादि की फसलो की गहाई करते समय अन्दर की ओर अक्षीय प्रवाह से दबाव एवं खंडन की प्रक्रिया से कूटकर दाना और भूसा अलग हो जाते है जबकि गेहूँ की फसल अक्षीय प्रवाह से अवरोधित होती है इसकी कुटाई बेलन एवं अवतल के मध्य दबाब खंडन की प्रक्रिया से भूसा बारिक हो जाता है तथादाना अवतल के नीचे लगी छलनी से साफ होकर बैग में एकत्रित हो जाता है।

मल्टीक्रॉप थ्रेशर बनावट विवरण / विनिर्देश :

किन फसलो के लिए उपयुक्त : गेहू, धान, ज्वार, चना, मक्का, सोयाबीन,

सूर्यमुखी, अरहर आदि।

समग्र डायमेंशन (मि.मी.) : 1950 x 1650 x 1450

मल्टीक्रॉप थ्रेशर का वजन (कि.ग्रा.) : 460

क्षमता (कि. ग्रा./है.) : 1000 से 1600

शक्ति की आवश्यकता (अश्वशक्ति/किलोवाट) : 5/3.75विद्युत मोटर या 7.5/5.265 डीजल

उपयोग:

इसका इस्तेमाल गेहू, धान, ज्वार, चना, मक्का, सोयाबीन, अरहर, सूर्यमुखी की गहाई के लिए किया जाता है।

थ्रेशर की कीमत अनुमानित : 1,00,000 /

मल्टीक्रॉप थ्रेशर पर सब्सिडी –

समय समय पर किसानो के लिए राज्यों द्वारा मल्टीक्रॉप थ्रेशर पर सब्सिडी प्रदान की जाती है ! सब्सिडी सब्सिडी की दर सभी राज्यों में अलग अलग हो सकती है ! आमतौर पर लघु / सीमांत व् महिला किसानो के लिए सब्सिडी 50 % व् बड़े किसानो के लिए सब्सिडी 40 % होती है !

हरियाणा में सब्सिडी के यहाँ क्लिक करे

मध्य प्रदेश में सब्सिडी के लिए यहाँ क्लिक करे

बिहार में सब्सिडी के लिए यहाँ क्लिक करे  

शेयर करे

2 thoughts on “मल्टीक्रॉप थ्रेशर क्या होता है कितनी सब्सिडी कितनी कीमत है !”

Leave a comment

error: Content is protected !!