मेरा पानी मेरी विरासत स्कीम क्या है
सरकार द्वारा किसानो को धान की खेती की अलावा दूसरी फ़सलो की खेती की लिए प्रोत्साहित करने के लिए मेरा पानी मेरी विरासत स्कीम चलाई हुई है I धान की खेती के लिए बहुत अधिक मात्रा में पानी की आवशक्ता होती है I ज़मीन में पानी का स्तर घटता जा रहा है I हमारी आने वाली पीढ़ियों को पानी मिल सके इसके लिए आज पानी बचाना बहुत ज़रूरी है I इसलिए सरकार द्वारा यह स्कीम चलाई गई है जिस से किसान धान की बजाए अन्य कम पानी की आवशक्ता वाली फ़सले लगाए I
मेरा पानी मेरी विरासत का लाभ कौन ले सकता है ?
जिन किसानो द्वारा पिछले वर्ष ख़रीफ़ सीज़न में धान की खेती की थी ओर इस वर्ष वे किसान उन खेतों में धान की बजाए कोई दूसरी फसल लेते है जैसे – मक्का, कपास, ख़रीफ़ दलहन (दाल वाली फसल जैसे अरहर, मूँग, मोठ, उरद, ग्वार, सोयाबीन ), ख़रीफ़ तिलहन ( जैसे तिल, मूँगफली), चारे वाली फसल, ख़रीफ़ प्याज़, बाग़वानी वाली फसल या सब्ज़ी, यहाँ तक कि खेत भी ख़ाली रखने पर मेरा पानी मेरी विरासत स्कीम का लाभ ले सकते है I
कितनी सहायता/ कितना लाभ/ इन्सेंटिव मिलेगा ?
मेरा पानी मेरी विरासत स्कीम के तहत किसान को प्रति एकड़ 7000 रुपए का लाभ दिया जाएगा I स्कीम का लाभ किसान को बैंक खाते में दिया जाएगा I
पैसे कब मिलेंगे ?
कृषि विभाग के कृषि विकास अधिकारी/ बाग़वानी अधिकारी, राजस्व विभाग के पटवारी तथा गाँव के नंबरदार की गठित कमेटी द्वारा खेत में फसल का भौतिक सत्यापन यानी किसान द्वारा धान की बजाए कोई और फसल लगाई गई है या नहीं यह जाँच की जाएगी I
यह जाँच 15 अगस्त के बाद की जाएगी I इसके बाद मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर भी जाँच की जाएगी के किसान द्वारा सही जानकारी जानकारी भरी गई है या नही I
क्या जिन किसानो ने पिछले वर्ष लाभ लिया इस वर्ष भी ले सकते है ?
हाँ, जिन किसानो द्वारा मेरा पानी मेरी विरासत स्कीम के तहत लाभ लिया था वे किसान इस वर्ष भी इस स्कीम का लाभ लेने के हक़दार होंगे बशर्ते इस वर्ष भी वो धान की फसल ना ले I
इसे भी पढ़े – धान की सीधी बिजाई तकनीक पर मिलेंगे 4000 रुपए
कोई फसल ना लेने पर भी मिलेंगे पैसे
अगर कोई किसान इस वर्ष कोई भी फसल नही लेता है और पिछले वर्ष उन खेतों में धान की फसल ली गई थी तो वह किसान इस स्कीम का लाभ ले सकता है I
मेरा पानी मेरी विरासत स्कीम का लाभ कैसे ले ?
किसान को मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रेजिस्टर करवाना होगा ( रजिस्टर करवाने के लिए इस लिंक पर जाए www.fasal.haryana.gov.in )

जैसा कि ऊपर दिखाया गया है इस website लिंक को खोलने पार यह स्क्रीन दिखाई देगी I किसान अनुभाग पर क्लिक करके किसान अपना पंजीकरण करवा सकते है I
पंजीकरण करवाते समय किल्ला व मुरब्बा नम्बर भरने होंगे इसलिए अपने खेतों के किल्ला व मुरब्बा नम्बर पहले पटवारी से मिलकर पता कर ले I
किस किल्ले में कौन सी फसल भरनी है इसका चुनाव सही से करे अन्यथा गलती होने पर स्कीम का लाभ नही मिलेगा I
मेरा पानी मेरी विरासत स्कीम आवेदन कब करे ?
मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर आवेदन 15.05.2022 से शुरू है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 30.06.2022 है I
धान के स्थान पर बोई गयी फसल का किसान अपने स्तर पर फसल बीमा भी करवा सकता है I
धान के स्थान पर बोई गई फसल को सरकार द्वारा MSP पर ख़रीदा जाएगा अगर फसल MSP कैटेगरि में आती है तो I