प्रदेश में गिरते हुए जल स्तर को सुधारने के लिए कई कदम उठाये जा रहे है ! किसानो को इस बार धान के कई विकल्प सरकार द्वारा दिए जा रहे है और साथ ही ऐसे किसानो को 7000 रूपए की सहायता भी दी जाएगी जो धान का विकल्प अपनाएंगे !
सरकार चाहती है की इस बार धान का एरिया 50 प्रतिशत कम हो जाये ! आकड़ो के अनुसार हरियाणा के 19 ब्लाक ऐसे है जहाँ पर पानी की गहराई 40 मीटर से भी अधिक है ! इनमे से 11 ब्लाक दक्षिण हरियाणा के है तथा 8 ब्लाक ऐसे है जहा पर धान की खेती होती है !
इसलिए सरकार का ज्यादा ध्यान उन क्षेत्रो पर भी है पानी पंप हाउस की पॉवर 50 हॉर्सपॉवर से ऊपर है ! इसलिए सरकार ने आग्रह किया है की उन क्षेत्रो में धान की बजाये किसान मक्का, अरहर, मुंग, उड़द, कपास, सब्जियाँ, बागवानी या तील की खेती करे !
अगर किसान इन क्षेत्रो में धान की खेती अपनी क्षमता अनुसार छोड़ते है तो इस सीजन में धान न बोने की एवज में 7000 रूपए की सहायता दी जाएगी !
इसके साथ साथ इन फसलो की उपज को खरीदने की गारंटी भी सरकार ने दी है और कहा है की किसान की पूरी उपज न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी !
मक्का बिजाई के लिए मशीनों की व्यवस्था भी सरकार द्वारा की जाएगी और मंडियों में मक्का सुखाने के लिए ड्रायर भी उपलब्ध करवाए जायेंगे !
जो किसान धान की बजाये दूसरी फसल लेंगे उन किसानो को ड्रिप इरीगेशन सिस्टम के लिए 85 प्रतिशत की सब्सिडी भी दी जाएगी !
मक्का बिजाई के लिए अच्छा बीज उपलब्ध करवाने के लिए कुछ अच्छी कंपनियों को भी सूचीबद्ध किया गया है !
फसल विविधिकरण योजना के तहत ये प्रोत्साहन राशी किसानो को खाते में दी जाएगी इसके लिए इसका प्रचार प्रसार कृषि विभाग द्वारा किया जायेगा !
इसके लिए एक पोर्टल भी बनाया जायेगा जिस पर सम्बंधित जानकारी दी जाएगी !
सरकार द्वारा ये भी कहा गया की इन ब्लाक में अगर किसी जगह पानी की गहराई 35 मीटर से ज्यादा नही है तो वे किसान धान बिजाई के लिए मंजूरी दे दी जायेगा !
अगर कोई किसान जो इन 19 ब्लाक में नही आता तथा धान की बिजाई करता आ रहा है और अब धान की फसल छोड़ना चाहता है उस किसान को भी योजना का लाभ दिया जायेगा इसके लिए किसान को पहले से सुचना देनी होगी !
ये है वो ब्लाक –
- सीवान और गुहला – जिला कैथल
- सिरसा ब्लाक – जिला सिरसा
- रतिया ब्लाक – जिला फतेहाबाद
- शाहबाद, इस्माइलाबाद, पिपल, बबेन – जिला कुरुक्षेत्र
इसके अलावा पेहवा, जाखल, पाटोदी, फतेहाबाद व् थानेसर ऐसे ब्लाक है जहाँ पंचायती जमीन पर धान की खेती करने की मनाही होगी !
पंचायती जमीन पर अन्य फसल की बिजाई पर प्रोत्साहन(7000 रूपए प्रति एकड़) राशी पंचायत को दी जाएगी !
इसे भी पढ़े – धान की सुगन्धित बासमती किस्मे ज्यादा पैदावार देंगी