(Krishi yantra subsidy Uttar Pradesh) कृषि विभाग द्वारा समय समय पर किसानो के लिए अनुदान पर Krishi yantra उपलब्ध करवाए जाते है! आधुनिक युग में कृषि यंत्रो के इस्तेमाल से कृषि काफी सुगम हो गई है लेकिन Krishi यंत्र खरीद पाना हर एक किसान की हद में नही है ! इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार लघु/सीमांत/SC/महिला हर श्रेणी के किसानो को कृषि यंत्र अनुदान पर उपलब्ध करवाती है !
इस योजना का लाभ कौन ले सकता है !
Krishi yantra subsidy Uttar Pradesh का किसी भी श्रेणी का किसान इस योजना का फायदा उठा सकता है !
कौन कौन से यंत्र (Krishi yantra subsidy) पर ले सकता है !
सरकार द्वारा किसानो के लिए निम्न कृषि यंत्रो पर सहायता उपलब्ध करवाई जाती है ! इसके अलावा SMAM स्कीम के तहत भी किसानो को कई प्रकार के कृषि यंत्र 40 से 50 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाते है ताकि किसान खेत में कृषि अवशेषों को न जलाये व् उनका प्रबंधन खेत में इन्ही Krishi yantro से करे !
ट्रेक्टर (40 H.P. तक) tractor Krishi yantra subsidy Uttar Pradesh
किसानो को समय समय पर उत्तर प्रदेश कृषि विभाग द्वारा ट्रेक्टर की खरीद पर निर्धारित मूल्य का 25 प्रतिशत या अधिकतम रू 45000 जो भी कम हो का अनुदान दिया जाता है ! ये अनुदान 40 HP तक के ट्रेक्टर पर दिया जाता है !
पावर टिलर (8 H.P. या उससे अधिक) power Tiller Krishi yantra subsidy Uttar Pradesh
8 HP या अधिक के पॉवर टिलर खरीद पर किसानो को निर्धारित मूल्य का 40 प्रतिशत या अधिकतम रू 45000 जो भी कम हो का अनुदान दिया जाता है !
पम्पसेट (7.5 H.P. तक) Pump Set Krishi yantra subsidy Uttar Pradesh
पम्पसेट खरीद पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य का 50 प्रतिशत या अधिकतम रू 10000 जो भी कम हो का अनुदान दिया जाता है !
जीरोटिल सीड ड्रिल Zero Drill Krishi yantra subsidy Uttar Pradesh
छोटे किसानो को 50 प्रतिशत व् अन्य किसानो को निर्धारित मूल्य का 40 प्रतिशत या अधिकतम रू 20000 जो भी कम हो का अनुदान दिया जाता है !
शुगर केन कटर प्लांटर Sugarcane cutter Krishi yantra subsidy Uttar Pradesh
गन्ने की खेती करने वाले किसानो को शुगर कैन कटर व् प्लान्टर पर निर्धारित मूल्य का 40 प्रतिशत या अधिकतम रू 20000 जो भी कम हो का अनुदान दिया जाता है !
रीपर, बाइंडर Reaper Binder Krishi yantra subsidy Uttar Pradesh
रीपर बाइंडर पर SMAM स्कीम के तहत महिला किसान/SC/ सीमांत व् लघु किसानो को 50 प्रतिशत व् अन्य किसानो को निर्धारित मूल्य का 40 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू 20000 जो भी कम हो का अनुदान दिया जाता है !
पावर थ्रेशर Power Thresher Krishi yantra subsidy Uttar Pradesh
पॉवर थ्रेशर पर किसानो को निर्धारित मूल्य का 25 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू 12000 जो भी कम हो का अनुदान दिया जाता है !
विनोइंग फैन, चेफ कटर(मानवचालित)
विनोइंग फैन और चारा काटने वाली मशीन की खरीद पर किसानो को निर्धारित मूल्य का 25 प्रतिशत या अधिकतम रू 2000 जो भी कम हो का अनुदान दिया जाता है !
ट्रेक्टर माउंटेड स्प्रेयर Spray Pump Krishi yantra subsidy Uttar Pradesh
ट्रेक्टर चलित स्प्रे पम्प पर किसानो को निर्धारित मूल्य का 25 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू 4000 जो भी कम हो का अनुदान दिया जाता है !
ऐरो ब्लास्ट स्प्रेयर
किसानो को इस कृषि यंत्र पर निर्धारित मूल्य का 25 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू 25000 जो भी कम हो का अनुदान दिया जाता है !
रोटावेटर Rotavator Krishi yantra subsidy Uttar Pradesh
छोटे/सीमांत/महिला/SC किसानो को निर्धारित मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू 30000 जो भी कम हो तथा अन्य किसानो को 40 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है !
सीडड्रिल/ जीरोटिल सीडड्रिल/ मल्टी क्राफ्ट प्लांटर/ रिज फरो प्लांटर
इन कृषि यंत्रो पर निर्धारित मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू 15000 जो भी कम हो की सब्सिडी दी जाती है !
नैपसैक स्प्रेयर/ फुट स्प्रेयर/ पावर स्प्रेयर Hand/Foot Spray Pump
हस्तचलित स्प्रे पंप, फुट स्प्रेयर पर निर्धारित मूल्य का 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है ! पॉवर ऑपरेटेड स्प्रे पंप पर 50 प्रतिशत या अधिकतम रू0 3000 जो भी कम हो का अनुदान किसानो को दिया जाता है !
लेजर लैण्ड लेवलर Laser Land Leveller Krishi yantra subsidy Uttar Pradesh
लेजर लैंड लेवलर पर लघु/सीमांत/SC/महिला किसानो को निर्धारित मूल्य का 50 प्रतिशत या अधिकतम रू 150000 जो भी कम हो का अनुदान उत्तर प्रदेश के किसानो को दिया जाता है
स्प्रिंकलर सेट Sprinkler Krishi yantra subsidy Uttar Pradesh
सिंचाई के लिए स्प्रिंकलर सेट खरीद पर निर्धारित मूल्य का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम रू 75000 जो भी कम हो का अनुदान दिया जाता है ! बुन्देलखण्ड क्षेत्र के लिए अधिकतम 90% का अनुदान स्प्रिंकलर सेट खरीद पर दिया जाता है !
इनके अलावा कई अन्य तरह के कृषि यंत्र अनुदान पर दिए जाते है !
कैसे करे आवेदन
किसान द्वारा आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चीजो/दस्तावेज़ की आवश्कता होगी !
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
- सवयम् के नाम से जमीन (या परिवार के किसी सदस्य के नाम)/फर्द की कॉपी
- स्वयं के नाम ट्रेक्टर का पंजीकरण या परिवार के सदस्य के नाम
कहाँ करे आवेदन
किसान स्वयं या किसी कंप्यूटर सेंटर पर जाकर या कृषि विभाग के कार्यालय जाकर आवेदन कर सकता है ! कृषि विभाग द्वारा समय समय पर किसानो से ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन मांगे जाते है !
Krishi yantra subsidy uttar pradesh के ऑनलाइन आवेदन के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://upagriculture.com/Default.aspx पर जाना होगा !

इसके बाद आपको पंजीकरण करे पर क्लिक करना उसके बाद आपको कृषि विभाग की योजनाओ हेतु ऑनलाइन पंजीकरण करे पर जाना है ! इस तरह आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी व् आपका आवेदन लिया जायेगा ! आप अपने आवेदन की स्तिथि http://upagriculture.com/kisan_suvidha.html पर जाकर भी जाँच सकते है !
कृषि यंत्रो के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निम्नलिखित योजनाये भी चलाई जा रही है जिनका फायदा किसान भाई अपना पंजीकरण करके उठा सकते है !
• संकर धान पर 130 रूपये प्रति किलो तक तथा संकर मक्का व संकर ज्वार पर 100 रूपये प्रति किलो तक अनुदान ।
• सामान्यधान एवं गेहूं बीज की चयनित प्रजातियों पर 2 रूपये से 14 रूपये प्रति किलो तक अनुदान। दलहनी बीजों पर 40 से 45 रूपयेप्रति किलो व तिलहनी बीजों पर 33 से 40 रूपये प्रति किलो अनुदान ।
• तिल के बीज पर बुन्देलखण्ड के किसानों को 90 प्रतिशत तथा अन्य क्षेत्र के किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान |
• 2 और 3 हार्सपावर के सोलर पम्प पर 70 प्रतिशत तथा 5 हार्सपावर के सोलर पम्प पर 40 प्रतिशत अनुदान |
• कृषि यंत्रों पर 20 से 50 प्रतिशत तक अनुदान|
• कस्टम हायरिंग सेन्टर पर 40 प्रतिशत तथा फार्म मशीनरी बैंक पर 80 प्रतिशत अनुदान ।
• स्प्रिंकलर सेट पर 90 प्रतिशत तक अनुदान।
• कृषि रक्षा रसायनों पर 50 प्रतिशत अनुदान।
• बखारी पर 50 प्रतिशत अनुदान।
• जिंक सल्फेट पर 50 प्रतिशत अनुदान।
• जिप्सम पर 75 प्रतिशत अनुदान।
• माइक्रो न्यूट्रियन्ट पर 50 प्रतिशत अनुदान।
• बेरोजगार कृषि स्नातको के लिए एग्री जंक्शन योजना।
How know that tokent generate whose day in up.