bihar krishi yantra subsidy 2023 स्थापना हेतु सहायता
bihar krishi yantra subsidy 2023 – कृषि विभाग बिहार द्वारा सब्सिडी पर किसानो को कृषि यंत्र दिए जा rhe है I यह कृषि यंत्र किसानो का समूह/ग्राम संगठन/कलस्टर फेडरेशन, आत्मा स्कीम से संबद्ध किसान, नाबार्ड/राष्ट्रीयकृत बैंक से संबद्ध किसान क्लब, Farmer Producer Organization (FPO) एवं स्वयं सहायता समूह सब्सिडी पर ले सकता है I
योजना का नाम | bihar krishi yantra subsidy 2023 SMAM स्कीम तहत कृषि यंत्र बैंक |
राज्य | बिहार राज्य के किसान |
आवेदन की वेबसाइट | click here |
कितनी सब्सिडी | कृषि यंत्रो पर सब्सिडी 80 प्रतिशत तक |
आवेदन शुरू | 30-12-2022 |
अंतिम तिथि | 31-01-2023 तक |
कृषि यंत्र बैंक बिहार आवेदन के लिए समूह कैसे बनाये
समूह में 8 से 10 किसान या ज्यादा किसान हो सकते है I आपके आसपास के किसान जो खेती करते है उनसे मिलकर आप अपने समूह को एक नाम दे सकते है I नाम देने के पश्चात् अपने समूह को CA के माध्यम से या डीएम/डीसी कार्यालय में रजिस्टर करवा सकते है I समूह रजिस्टर करवाने के लिए सभी सदस्यों के आधार नंबर की आवश्कता होती है I
अगर आपका कोई किसान क्लब या उपर बताएं गये में से कोई ग्रुप है तो आपको अन्य कोई ग्रुप बनाने की आवश्कता नही है I
कहा बनाये जायेंगे bihar krishi yantra subsidy 2023 में
बिहार में सभी ज़िलों में 10 लाख से 20 लाख तक के कृषि यंत्र बैंक की स्थापना किया जाना है I

कितनी subsidy होगी कृषि यंत्र बैंक पर
कस्टम हायरिंग सेंटर (CHC) या कृषि यन्त्र बैंक पर 80% अधिकतम 8 लाख रूपये प्रति कृषि यंत्र बैंक अनुदान दिया जायेगा।
ग्रामों का चयन (वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार 1000 से अधिक जनसंख्या वाले ग्राम) पिछड़ापन के आधार पर जिला प्रशासन द्वारा किया जाना है।
कृषि यंत्र सब्सिडी बिहार के लिए आवेदन कैसे करे ?
राज्य के इच्छुक जीविका के समूह / ग्राम संगठन/कलस्टर फेडरेशन, आत्मा से संबद्ध फार्मर इन्ट्रेस्ट ग्रूप (FIG), नाबार्ड/ राष्ट्रीयकृत बैंक से संबद्ध किसान क्लब, Farmer Producer Organization (FPO) एवं स्वयं सहायता समूह अपनी सुविधानुसार कहीं से भी ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
कृषि यन्त्र बैंक के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको बिहार कृषि विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट ( click here ) पर जाना होगा I इस लिंक पर क्लिक करने पर आप इस वेबसाइट पर आ जाते है। पेज पर आने के बाद आपको रजिस्टर करना है तथा मांगी गई जानकारी दर्ज करनी है I
वेबसाइट पर पर आप अपनी Application का स्टेटस भी चेक कर सकते है I
कृषि यंत्र बैंक स्थापित करने हेतु आवेदन करने के लिए कृषि विभाग ऑफिसियल वेबसाइट पर दिनांक 30-12-2022 से 31.01.2023 तक ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है।
आवेदक किसान कोई भी कृषि यन्त्र जैसे रोटरी मल्चर, जीरो टिलेज मशीन, सीड डिल-कम-फर्टीलाईजर ड्रिल, स्ट्रॉ रीपर, स्ट्रॉबेलर, रीपर-कम-बाइंडर, सुपर/हप्पी सीडर आदि पर subsidy ले सकते है I
bihar krishi yantra subsidy 2023 बैंक स्थापित करने का उदेश्य
भारत में ऐसे बहुत से किसान है जो की आर्थिक रूप से कमजोर है I कृषि कार्यो को समय पर निपटाने के लिए कृषि यंत्रो की आवश्कता पड़ती है लेकिन ज्यादा कीमत होने के कारण व् जोत का क्षेत्रफल कम होने के कारण खरीद नही पते है I
सरकार द्वारा ऐसे किसानो की मदद के लिए कृषि यंत्र सब्सिडी बैंक स्कीम चलाई गईं है ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान समूह बनाकर इस स्कीम का लाभ ले सके और वो सभी कृषि yantra अनुदान पर खरीद सके जिनकी उनको आवश्कता है I
कृषि यंत्र सब्सिडी बिहार के लिए योग्यता
- आवेदक बिहार राज्य का स्थाई निवासी हो
- पहले योजना का लाभ ना लिया हो
- समूह के किसानो के पास कृषि योग्य भूमि हो
bihar krishi yantra subsidy 2023 के लिए दस्तावेज
- जमीन की जमाबंदी/खतौनी/नक़ल
- पासपोर्ट साइज फोटो
- समूह के नाम बैंक खाता
- सभी का मोबाइल नंबर
- पहचान पत्र