krishi yantra subsidy 2021 कस्टम हायरिंग केन्द्र योजना CHC

कस्टम हायरिंग केन्द्र योजना (CHC krishi yantra subsidy 2021 ) किसानों को कस्टम हायरिंग सेन्टर्स के जरिये उन्नत कृषि यंत्र किराये पर उपलब्ध करवाकर उनकी लागत में कमी एवं उत्पादकता में वृद्धि की जा सकेगी।

राष्ट्रीय कृषि विस्तार एवं तकनीकी मिशन -कृषि यंत्रीकरण के सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाईजेशन (SMAM) के अन्तर्गत उन्नत कृषि यंत्रों (krishi yantra subsidy 2021) को कृषकों को किराये पर उपलब्ध कराने के लिये स्थापित किये जाने वाले कस्टम हायरिंग सेन्टर्स (CHC) को परियोजना लागत के आधार पर 40 प्रतिशत से 80 प्रतिशत (तक अनुदान का प्रावधान है।

कृषि यंत्रों पर अनुदानअत्याधुनिक तथा महगे कृषि यंत्रों के प्रचलन को व फसल उत्पादन एवं उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा किसानों को कृषि यंत्र खरीदने पर अनुदान दिया जा रहा है जिनका उपयोग कर किसान अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं। कृषि यंत्रों पर अनुदान निम्नानुसार है: ( CHC krishi yantra subsidy 2021)

योजनाSMAM/NFSM (krishi yantra subsidy 2021)SMAM/NFSM (krishi yantra subsidy 2021)
यांत्रिकरण(ट्रेक्टर /पॉवर ऑपरेटेड यंत्रहॉर्सपॉवर रेंजSC/ST/लघु/सीमांत व् महिला कृषको को मूल्य का अधिकतम 50 प्रतिशतअन्य श्रेणी के कृषको को मूल्य का अधिकतम 40 प्रतिशत
सीड ड्रिल / सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल20 BHP से कम15000 रूपए12000 रूपए
सीड ड्रिल / सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल20-35 BHP तक18000 रूपए16000 रूपए
सीड ड्रिल / सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल35 BHP से अधिक28000 रूपए22400 रूपए
डिस्क प्लाऊ / डिस्क हैरो20 BHP से कम20000 रूपए16000 रूपए
डिस्क प्लाऊ / डिस्क हैरो20-35 BHP तक30000 रूपए25000 रूपए
डिस्क प्लाऊ / डिस्क हैरो35 BHP से अधिक50000 रूपए40000 रूपए
मल्टी क्रॉप थ्रेसर20 BHP से कम30000 रूपए25000 रूपए
मल्टी क्रॉप थ्रेसर20-35 BHP तक40000 रूपए30000 रूपए
मल्टी क्रॉप थ्रेसर35 BHP से अधिक250000 रूपए200000 रूपए
रोटावेटर20-35 BHP तक42000 रूपए34000 रूपए
रोटावेटर35 BHP से अधिक50400 रूपए40300 रूपए
ट्रेक्टर ऑपरेटेड रीपर20 BHP से कम30000 रूपए24000 रूपए
ट्रेक्टर ऑपरेटेड रीपर20-35 BHP तक40000 रूपए32000 रूपए
ट्रेक्टर ऑपरेटेड रीपर35 BHP से अधिक75000 रूपए60000 रूपए
रिज फरो प्लान्टर20 BHP से कम30000 रूपए24000 रूपए
रिज फरो प्लान्टर20-35 BHP तक40000 रूपए32000 रूपए
रिज फरो प्लान्टर35 BHP से अधिक75000 रूपए60000 रूपए
मल्टी क्रॉप प्लान्टर20 BHP से अधिक30000 रूपए24000 रूपए
मल्टी क्रॉप प्लान्टर20-35 BHP कम40000 रूपए32000 रूपए
मल्टी क्रॉप प्लान्टर35 BHP से अधिक75000 रूपए60000 रूपए
चिजल पलाऊ20 BHP से कम10000 रूपए8000 रूपए
चिजल पलाऊ20-35 BHP तक20000 रूपए16000 रूपए

नोट

1. उपरोक्त वर्णित कृषि यंत्रों krishi yantra subsidy 2021पर अधिकतम अनुदान की सीमा उनके ट्रैक्टर/पावर टिलर/शक्ति चलित यंत्र की बी.एच.पी. क्षमता पर आधारित है।

2. अन्य सभी अनुमोदित कृषि यंत्रों पर अनुदान सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मेकेनाईजेशन (SMAM) के प्रावधानों के अनुरूप देय होगा।

3. एन.एफ.एस.एम. (गेहूं, दलहन एवं तिलहन) योजनान्तर्गत कृषि यंत्रों (krishi yantra subsidy 2021) पर एस .एम.ए.एम. योजना के प्रावधानों के अनुसार अनुदान देय है।

मध्यप्रदेश के किसानो के लिए krishi yantra subsidy 2021

मध्यप्रदेश के किसान किसी भी कृषि यन्त्र पर subsidy लेने के लिए दिए गए लिंक मध्यप्रदेश krishi yantra subsidy 2021 पर क्लिक करे !

हरियाणा के किसान के लिए अनुदान krishi yantra subsidy 2021 haryana

हरियाणा के किसान यह subsidy प्राप्त करने के लिए दिए गये लिंक https://www.agriharyanacrm.com/ या  http://agriharyana.gov.in पर जाकर अपना पंजीकरण करे ! अपना पंजीकरण पंजीकरण करते समय यह भी जांचा जा सकता है की इस समय विभाग द्वारा अनुदान दिया जा रहा है या नही !     

ट्रेक्टर व् अन्य बागवानी मशीनों की subsidy के लिए हरियाणा के किसान यहाँ क्लिक करे – बागवानी subsidy

उत्तर प्रदेश के किसान के लिए अनुदान krishi yantra subsidy 2021 uttar pradesh

उत्तर प्रदेश के किसान http://upagriculture.com/Default.aspx पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है तथा जब कृषि यन्त्र के लिए आवेदन मांगे जायेंगे तब आवेदन कर सकते है !

ट्रेक्टर व् अन्य कृषि यंत्रो पर subsidy के लिए उत्तर प्रदेश के किसान यहाँ क्लिक करे – उत्तर प्रदेश कृषि यन्त्र

बिहार के किसान के लिए अनुदान krishi yantra subsidy 2021 bihari

किसी भी कृषि यंत्र जिस पर बिहार कृषि विभाग द्वारा subsidy दी जाती है उसके लिए किसान विभाग के ऑनलाइन पोर्टल http://farmech.bih.nic.in पर अपना आवेदन कर सकते है !

ट्रेक्टर व् अन्य कृषि यंत्रो पर subsidy के लिए बिहार के किसान यहाँ क्लिक करे – बिहार कृषि यंत्र subsidy

मध्य प्रदेश के किसान के लिए अनुदान krishi yantra subsidy 2021 madhya pradesh

कृषि यंत्र जिस पर M.P कृषि विभाग द्वारा subsidy दी जाती है उसके लिए किसान विभाग के ऑनलाइन पोर्टल https://dbt.mpdage.org/index.htm पर अपना आवेदन कर सकते है !

ट्रेक्टर व् अन्य कृषि यंत्रो पर subsidy के लिए मध्य प्रदेश के किसान यहाँ क्लिक करे – मध्यप्रदेश कृषि यंत्र subsidy

राजस्थान के किसान के लिए कृषि यन्त्र अनुदान

राजस्थान के किसान कृषि यंत्र के लिए आवेदन किसी भी kiosks केंद्र http://emitra.rajasthan.gov.in/content/emitra/en/Kiosks/Kiosklocator.html का पता लगाकर अपना आवेदन कर सकते है ! इसके अलावा किसी भी कृषि यंत्र या अन्य कृषि सम्बंधित subsidy के लिए http://agriculture.rajasthan.gov.in/content/agriculture/hi.html#  लिंक पर जा सकते है !

ट्रेक्टर व् अन्य कृषि यंत्रो पर subsidy के लिए उत्तर प्रदेश के किसान यहाँ क्लिक करे – राजस्थान कृषि यंत्र subsidy

गुजरात के किसान के लिए अनुदान krishi yantra subsidy 2021

गुजरात के लिए कृषि यंत्रो से सम्बंधित subsidy या जानकारी के लिए कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाईट https://agri.gujarat.gov.in/ पर विजिट कर सकते है तथा अपना पंजीकरण कर सकते है !

छत्तीसगढ़ के किसान के लिए अनुदान Farm implement subsidy 2021

छत्तीसगढ के किसान कृषि यन्त्र subsidy के लिए कृषि विभाग की वेबसाइट https://agridept.cg.gov.in/ पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है !

झारखण्ड के किसान के लिए अनुदान Farm Implement subsidy 2021

कृषि यंत्र subsidy के लिए jharkhand के किसान विभाग की वेबसाइट https://www.jharkhand.gov.in/agriculture पर आवेदन कर सकते है I

krishi yantra subsidy 2021 के लिए दस्तावेज

किसान का आधार

वोटर कार्ड

ट्रेक्टर पंजीकरण (tractor RC)

खेती की जमीन फर्द

बैंक खाता संख्या, IFSC code सहित

वैलिड मोबाइल नंबर

शेयर करे

2 thoughts on “krishi yantra subsidy 2021 कस्टम हायरिंग केन्द्र योजना CHC”

Leave a comment

error: Content is protected !!