नेपशेक (Knapsack) स्प्रेयर (हस्तचलित)
Knapsack नेपशेक स्प्रे पंप का इस्तेमाल फसल में कीटनाशक व् खरपतवारनाशक दवाईयो के छिडकाव के लिए इस्तेमाल किया जाता है ! Knapsack स्प्रे पंप को हाथ से चलाया जाता है यानि ये सवचलित नही होता!
Knapsack स्प्रे पंप द्वारा छिडकाव में काफी मेहनत तथा वक्त लगता है ! इसको चलाने के लिए केवल एक ही व्यक्ति की आवश्कता होती है !

नेपशेक (Knapsack) स्प्रे पंप की विशेषताए:
इसमें एक पम्प तथा एयर चेम्बर जो स्थायी रूप से 9 से 22.5 लीटर की टंकी में लगे होते है पम्प का हैण्डल चालक के कन्धे के ऊपर या हाथ के नीचे से निकला हुआ होता है ताकि इसे एक हाथ से चला कर दूसरे हाथ से छिड़काव किया जा सके।
इसमें छिड़काव वाली छड़ी जिसमें नोजल लगी होती है तथा चालक के पीठपर लटकाने हेतु दो बेल्ट लगी होती है। इसके पंप को लगातार चलाने पर छिड़काव का दबाव बना रहता है।
नेपशेक (Knapsack) पंप की बनावट विवरण / विनिर्देश :
टंकी की क्षमता : नेपशेक (Knapsack) की टंकी 9 से 22.5 लीटर की होती है ! आवश्कता अनुसार चुनाव कर सकते है !
पंप सिलेण्डर का आंतरिक व्यास (मि.मी.) : 39-42
कक्ष क्षमता (मि.ली.) : 572-660
निकासी स्पाउट की संख्या : 1
लान्स की लम्बाई (मि.मी.) : 725
नोजल की टाईप : होलो कोन
छिड़काव का कोण : 78 डिग्री
पंप निकासी (मि.मी.) : 610-896
क्षमता (हैक्टेयर/दिन) : 0.7-1.00 ये स्प्रे करने वाले व्यक्ति पर तथा स्प्रे के घोल पर भी निर्भर करता है ! कितनी दक्षता से कोई स्प्रे करता है !
शक्ति की आवश्यकता : एक अकेला व्यक्ति आराम से इसको चला सकता है !
नेपशेक (Knapsack) का उपयोग :
छोटे पोधौ, झाडी एवं पक्तियों में बोई गई फसलों पर कीटनाशक छिड़कने के लिए किया जाता है।
नेपशेक (Knapsack spray) पंप की लागत:-
1500 रू. से लेकर 2500/- रूपए तक टंकी की क्षमता तथा क्वालिटी पर आधारित
knapsack स्प्रे पंप पर अनुदान
समय समय पर किसानो के लिए राज्यों द्वारा नेपशेक (Knapsack) पर सब्सिडी प्रदान की जाती है ! सब्सिडी सब्सिडी की दर सभी राज्यों में अलग अलग हो सकती है ! आमतौर पर लघु / सीमांत व् महिला किसानो के लिए सब्सिडी 50 % व् बड़े किसानो के लिए सब्सिडी 40 % होती है !
हरियाणा में सब्सिडी के यहाँ क्लिक करे
मध्य प्रदेश में सब्सिडी के लिए यहाँ क्लिक करे
बिहार में सब्सिडी के लिए यहाँ क्लिक करे
Mp Singrauli Madhya Pradesh garam parasi post banjari