HD 3298 wheat new variety 2020-21 गेहूं की नई किस्म ज्यादा आयरन प्रोटीन

HD 3298

भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद द्वारा गेहूं की नई किस्म को अलग अलग राज्यों में लगाने के लिए अनुमोदित किया है ! देश में लोगो में पोषक तत्वों की कमी को देखते हुए कुछ जैव सवर्धित किस्मो को रिलीज़ किया है ! इसमें से HD 3298 भी एक किस्म है जिसमे पोषक तत्वों को बढाया गया है !

गेहूं की इस किस्म में आयरन तथा प्रोटीन की मात्रा अन्य किस्मो से अधिक है ! HD 3298 गेहूं में आयरन की मात्रा 43.1 पीपीएम तथा प्रोटीन की मात्रा 12.12 प्रतिशत होती है ! इस किस्म का अनुमोदन भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद द्वारा 2020 में किया गया है !

HD 3298 की फसल अवधि

ये किस्म पककर कटाई के लिए 103 दिन का समय लेती है ! ये किस्म देरी से बिजाई तथा सिंचित क्षेत्र के लिए उपयुक्त है !

HD 3298 कहाँ लगा सकते है

ये वैरायटी हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान (कोटा तथा उदयपुर डिवीज़न छोड़कर), पश्चिमी उत्तर प्रदेश (झाँसी डिवीज़न को छोड़कर), जम्मू तथा कश्मीर के जम्मू तथा कठुआ में, हिमाचल प्रदेश के उना तथा पोंटा साहिब तथा उत्तराखंड के तराई इलाको के लिए उपयुक्त किस्म है !

HD 3298 गेहूं की पैदावार

गेहूं की ये किस्म 43.7 क्विंटल प्रति हैक्टेयर की पैदावार देती है !

इसे भी पढ़े – लाख की खेती से कमाई

शेयर करे

1 thought on “HD 3298 wheat new variety 2020-21 गेहूं की नई किस्म ज्यादा आयरन प्रोटीन”

Leave a comment

error: Content is protected !!