हर हित योजना ( Har hith yojna ) हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड की एक रिटेल विस्तार योजना है I हर हित रिटेल विस्तार योजना के तहत प्रदेश में 2000 रिटेल आउटलेट खोले जाएंगे।
योजना ( har hith yojna ) के जरिये प्रदेश के 21 से 35 साल के युवा, महिलाएं व दिव्यांग अपने गांव व शहर में रिटेल आउटलेट खोल सकेंगे। इस योजना में भूतपूर्व सैनिकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
करीब 2000 हर- हित स्टोर्स ( har hith stores ) के जरिए हरियाणा के हर गांव व शहर को कवर किया जाएगा. आउटलेट में एक ही जगह लगभग 200 प्रोडेक्ट्स उपलब्ध करवाएं जाएंगे I
हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग इन स्टोर्स की फ्रेंचाइजी लेकर नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं. हमारी तरफ से इन स्टोर्स ( har hith store ) पर उच्च गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराएं जाएंगे I
फूड एंड ग्रोसरी से संबंधित करीब 200 प्रोडेक्ट्स इन स्टोर्स पर उपलब्ध रहेंगे I खाद्य पदार्थों में आटा,दाल, चीनी,घी, सरसों तेल, रिफाइंड, पोहा,मैदा,चावल , बाजरे के बिस्किट आदि प्रमुख रहेंगे I
ग्रोसरी आइटम में तैल, शैम्पू, साबुन, डिटर्जेंट पाउडर, क्रीम इत्यादि प्रमुख हैं I सभी उत्पाद गुणवत्ता वाले होंगे I खाद्य पदार्थों में किसी तरह की कोई मिलावट नहीं मिलेंगी I
हर हित योजना का लक्ष्य ( Aim of har hith yojna )
- प्रमोशनल व् ग्राहक सम्बन्धी लाभ योजनाये
- उत्पादन क्षमताओं में वृद्धि
- सहकारी समितियों को बाज़ार तक पहुचाना
- प्रशिक्षण व् व्यवसाय कौशल विकास
- रोजगार के नए अवसर प्रदान करना
- सूक्षम, लघु एवं मध्यम उद्योगों , FPO व् स्वयं सहायता समूहों को मजबूती प्रदान करना
- उचित मूल्य पर सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले उत्पाद उपलब्ध करवाना
हर हित योजना का शुभारम्भ ( Start of Har hith yojna )
हर हित योजना का शुभारम्भ हरियाणा के CM श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा 2 अगस्त को किया गया है I
हर हित योजना के लिए योग्यता ( Har hith yojna eligibility )
- आयु 21 से 35 वर्ष हो
- 200 वर्ग फूट की जगह हो
- हरियाणा का निवासी हो ( प्रमाण पत्र )
- अगर भूतपूर्व सैनिक है तो आयु 50 वर्ष तक हो
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- न्यूनतम शिक्षा – 12 पास हो
इसे भी पढ़े – कृषि yantra subsidy
हर हित योजना के तहत फ्रेंचाइजी लेने का लाभ ? ( har hith yojna franchaise )
- जीरो रोयल्टी जीरो फ्रेंचाइजी फीस
- हर बिक्री पर 10 परसेंट लाभ
- स्टोर पर डोर स्टेप डिलीवरी
- बैंक से मुद्रा लोन
- जल्दी बिकने वाले उत्पाद
- अच्छी गुणवत्ता वाले उत्पाद
- मार्केटिंग में सहयोग
- समय समय पर प्रशिक्षण
- ग्राहक के लिए योजनाये व् छुट आदि सहयोग दिए जायेंगे
कैसे करे आवेदन ( how to apply for Har Hith yojna online )
- हर हित योजना के आवेदन के लिए www.harhith.com पर जाये I
- ऑनलाइन पंजीकरण पर जाये I
- पुरे विवरण के साथ दिया गया फॉर्म भरे I
- पंजीकरण सफलतापूर्वक अगर हो गया तब I
- हरियाणा एग्रो द्वारा आवेदक के KYC विवरण की समीक्षा की जाएगी I
- आपके द्वारा प्रस्तावित साईट का मुल्यांकन किया जायेगा I
- वेरिफिकेशन के बाद स्टोर का आबंटन किया जायेगा
ज्यादा जानकारी के लिए मोबाइल न. 9517951711 पर सुबह 9 से शाम 6 बजे के बीच बात कर सकते है I
NICE
Sir can I apply for government job after applying in every interest.