सरकार द्वारा किसानो को धान के अवशेष न जलाने का अनुरोध किया जा रहा है और किसान को जागरूक करने के लिए व फसल अवशेष के समाधान के लिए गेहूं की बिजाई पर 1000 रूपए का अनुदान प्रति एकड़ दिया जा रहा है !
कृषि विभाग द्वारा किसानो को सूचित किया गया है की किसान धान की पराली / फाने जमीन में मिला दे या गेहूं की बिजाई हैप्पी सीडर के द्वारा करे ! इस के लिए सरकार द्वारा किसानो को 1000 रूपए प्रति एकड़ दिया जायेगा ! इस तरह से हम पर्यावरण के साथ साथ हमारी जमीन की उपजाऊ शक्ति को भी बनाये रख सकते है !
क्या है तरीका 1000 रूपए प्रति एकड़ की सहायता पाने का व अन्य शर्ते !
- प्ले स्टोर से CHC Farm Machinery नाम से mobile एप्लीकेशन डाउनलोड करे !
- इनस्टॉल करने के बाद अपनी भाषा चुने यह एप्लीकेशन बहुत सारी भारतीय भाषाओ में उपलब्ध है व एप्लीकेशन पर अपना पंजीकरण करे !
- इसके बाद यूजर id व पासवर्ड मिल जायेंगे !
- एक mobile से केवल एक ही पंजीकरण किया जा सकता है !
- इसके लिए CHC मालिक या सेवा प्रदाता भी अपना पंजीकरण करवा सकता है जो किसानो के यह डेमो लगाना चाहता है या बिजाई करना चाहता है !
- अगर आप इस एप्लीकेशन द्वारा किसी भी कृषि यंत्र की बुकिंग करते है तों उसका सन्देश आपको mobile पर प्राप्त होगा !
- एक किसान एक बार में एक ही कृषि यंत्र बुक कर सकता है !
- सरकार द्वारा कृषि यंत्रो को किराये पर लेने पर कोई सब्सिडी नही दी जाती है
- ज्यादा जानकारी के लिए आप कृषि विभाग की यांत्रिकी शाखा से संपर्क कर सकते है या विभाग के कृषि विकास अधिकारी/ खंड कृषि अधिकारी / उपमंडल कृषि अधिकारी से संपर्क कर सकते है !