गेहूं की नई किस्मे

समय के साथ साथ किसी भी फसल की नई किस्म (Variety) की चमक फीकी पड़ती जाती है क्यूंकि उस किस्म की रोग प्रतिरोधक क्षमता और उत्पादन क्षमता कमजोर पड़ती जाती है या उस किस्म से ज्यादा पैदावार देने वाली नई किस्म समय समय बाद मार्किट में आ जाती है ! कई वर्षो के शोध के बाद कृषि वैज्ञानिको द्वारा नई किस्म इजाद की जाती है ! आज के लेख में कुछ नई गेहूं की किस्मो के बारे में बताया गया है जिनका चुनाव आप बिजाई के लिए कर सकते है !

गेहूं

HDCSW 18

  • ये किस्म 2015 में भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद (ICAR) द्वारा रिलीज़ की गई थी !
  • गेहूं की इस किस्म की पैदावार 70 क्विंटल प्रति हैक्टेयर यानि 28 क्विंटल प्रति एकड़ से भी ज्यादा का दावा किया जा रहा है जो की HD 2967 और PBW 550 से भी ज्यादा है !
  • यह ज्यादा तापमान के सहनशील और रतुआ के प्रतिरोधी है !
  • ये किस्म हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तरप्रदेश, दिल्ली व् मध्य प्रदेश के मैदानी भागो के लिए उपयुक्त है !
  • इसकी बिजाई का समय 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक है !
  • गेहूं की ये किस्म करीब 150 दिन में तैयार हो जाती है !

HD 3086

  • ये किस्म तैयार होने में करीब 156 दिन लेती है !
  • इस किस्म की ऊंचाई करीब 96 cm होती है !
  • ये किस्म करीब 23 क्विंटल प्रति एकड़ की पैदावार दे सकती है !
  • इसकी बिजाई 10 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक की जा सकती है !
  • बिजाई हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी उत्तरप्रदेश, दिल्ली व् गुजरात में की जा सकती है !

PBW 725

  • पौधे की ऊंचाई करीब 105 cm होती है !
  • ये किस्म करीब 154 दिन में तैयार होती है !
  • गेहूं की ये किस्म करीब 23 क्विंटल प्रति एकड़ की पैदावार देती है !
  • PBW 725 की बिजाई हरियाणा, पंजाब, गुजरात, पश्चिमी उत्तरप्रदेश व् मध्य प्रदेश के मैदानी इलाको में की जा सकती है !
  • इसकी बिजाई 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक की जा सकती है !

PBW-677

  • गेहूं की इस किस्म की ऊंचाई 107 cm होती है !
  • ये किस्म पकने में करीब 157 दिन का समय लेती है !
  • ये किस्म करीब 22.5 क्विंटल प्रति एकड़ की पैदावार देती है !
  • बिजाई हरियाणा, पंजाब, गुजरात, पश्चिमी उत्तरप्रदेश व् मध्य प्रदेश के मैदानी इलाको में की जा सकती है !
  • इसकी बिजाई 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक की जा सकती है

इन किस्मो में से आप अपने क्षेत्र के अनुसार किस्म का चुनाव कर सकते है !

शेयर करे

Leave a comment

error: Content is protected !!