FPO बनाने के फायदे क्या है कैसे बनाये कितने सदस्य होने चाहिए

FPO यानि Farmer Producer Organization (किसान उत्पादक संगठन) बनाने के फायदे क्या है !

FPO बनाने के फायदे क्या है कैसे बनाये
  1. केंद्र सरकार द्वारा संगठन में अधिकतम 15 लाख इकविटी ग्रांट का प्रावधान किया है !
  2. संगठन को बैंक द्वारा 2 करोड़ रूपए तक की क्रेडिट गारंटी की सुविधा दी जाएगी !
  3. क्रेडिट गारंटी के लिए सरकार द्वारा 1500 करोड़ रूपए फंड का सृजन किया गया है !
  4. प्रत्येक FPO को प्रोफेशनल कलस्टर बेस्ड बिजनेस आर्गेनाइजेशन द्वारा सहायता दी जाएगी !
  5. राष्ट्रीय परियोजना प्रबंधन एजेंसी द्वारा किसान उत्पादन संगठन (FPO) को मार्गदर्शन दिया जायेगा !
  6. राष्ट्रीय व् क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थाओ द्वारा स्टेक होल्डर्स को प्रशिक्षण देने का प्रावधान !
  7. FPO के लिए 6865 करोड़ बजट अलोटमेंट
  8. किसान उत्पादन संगठनो का पंजीकरण भारतीय कम्पनीज एक्ट या को-ऑपरेटिव सोसिएटीज एक्ट के अंतर्गत किया जायेगा !
  9. प्रत्येक संगठन में कम से कम 300 सदस्यों की होनी चाहिए ! ये सीमा नार्थ ईस्ट व् पर्वतीय क्षेत्रो में 100 सदस्य आवशक !

FPO होती क्या है आसन भाषा में इस विडियो के माध्यम से समझे – यहाँ पर क्लिक करे

FPO बनाने के लिए कहा सम्पर्क करे

अपने नजदीक के Directorate of Marketing and Inspection (DMI) कार्यालय में ! विपणन और निरीक्षण निदेशालय (DMI), कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के तहत कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग के एक संबद्ध कार्यालय, एकीकृत विकास के लिए कृषि विपणन नीतियों और कार्यक्रमों को लागू करने के लिए वर्ष 1935 में स्थापित किया गया था। किसानों के साथ-साथ उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए देश में कृषि और अन्य संबद्ध उपज का विपणन। यह केंद्र और राज्य सरकारों के बीच घनिष्ठ संबंध बनाए रखता है !

900 रूपए हर महिना देगी सरकार गाय रखने वाले किसान को

सरकार द्वारा आदिवासी क्षेत्रो ‘आकांशी जिलो ‘ में अधिक से अधिक प्रोत्साहन दिया जायेगा ! देश के 100 से ज्यादा ऐसे जिलो के हर ब्लाक में कम से कम एक FPO बनाये जाने का प्रयास किया जायेगा !

शेयर करे

8 thoughts on “FPO बनाने के फायदे क्या है कैसे बनाये कितने सदस्य होने चाहिए”

Leave a comment

error: Content is protected !!