धान /जीरी बासमती की टॉप 5 वैरायटी

हमने यहाँ धान की किस्मो को 3 ग्रुप में बांटा है और तीनो ग्रुप की 5-5 अच्छी किस्मो के बारे में बताया है ! धान जीरी बासमती वैरायटी –

a)परमल धान(PR वैरायटी)
b)हाइब्रिड धान
c)बासमती धान 

a) सबसे पहले बात करे परमल धान की 5 अच्छी किस्मो की तो इनमे है –

धान
धान जीरी बासमती वैरायटी

PR-126

  • बहुत अच्छी वैरायटी है
  • दूसरी वैरायटी की तुलना में कम पानी लेती है
  • 125 दिन में पककर कटाई के लिए तैयार हो जाती है
  • प्रति एकड़ 30 क्विंटल की औसत पैदावार देती है
  • ये वैरायटी पूसा-44 से कम समय व् पानी लेती है पूसा-44 पकने में 160 दिन लेती है हालाँकि औसत पैदावार 32 क्विंटल प्रति एकड़ देती है
धान /जीरी बासमती की Top 5 वैरायटी
धान जीरी बासमती वैरायटी

PR-124

  • ये वैरायटी पककर कटाई के लिए तैयार होने में 135 दिन लेती है
  • प्रति एकड़ औसत पैदावार 30.5 क्विंटल की देती है

PR-122

  • पकने में 147 दिन का समय लेती है
  • प्रति एकड़ औसत पैदावार 31.5 क्विंटल देती है
धान /जीरी बासमती की Top 5 वैरायटी
धान जीरी बासमती वैरायटी

PR-121

  • 140 दिन में कटाई के लिए तैयार हो जाती है
  • 30.5 क्विंटल प्रति एकड़ की औसत पैदावार देती है

PR-114

  • ये वैरायटी तैयार होने में 145 दिन का समय लेती है
  • 27.5 क्विंटल प्रति एकड़ की पैदावार देती है

गेहूं की best किस्मो के बारे में जानने के लिए गेहूं की फोटो पर क्लिक करे wheat

b) अब बात करते है हाइब्रिड धान की अच्छी 5 किस्मो के बारे में –

धान

प्रो एग्रो – 6111

  • कटाई के लिए तैयार होने में 125 से 130 दिन का समय लेती है
  • प्रति हेक्टेयर (2.5 एकड़ ) 90 से 95 क्विंटल की औसत पैदावार देती है

प्रो एग्रो – 6201

  • ये वैरायटी 125 से 130 दिन का समय लेती है
  • 85 से 90 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की पैदावार देती है
धान /जीरी बासमती की Top 5 वैरायटी
धान जीरी बासमती वैरायटी

PHB-71

  • पायनियर हाइब्रिड राइस -71 पकने में 125 से 130 दिन का समय लेती है
  • 80 से 85 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की पैदावार देती है

KRH-2

  • कर्नाटक राइस हाइब्रिड -2 वैरायटी सभी जोन के लिए अच्छी है
  • बी एल बी (बैक्टीरियल लीफ ब्लाइट) के प्रति सहनशील है
  • 125 से 130 दिन का समय लेती है
  • 65 से 70 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की औसत पैदावार देती है
धान

पूसा आर एच -10

  • 2001 में इजाद की गई ये वैरायटी दुनिया की पहली परमल धान की हाइब्रिड वैरायटी है जिसमे बासमती के गुण मोजूद है
  • करीब 115 दिन का समय लेती है तैयार होने में
  • औसत पैदावार 65 से 70 क्विंटल प्रति हेक्टेयर देती है
  • ये वैरायटी कई बीमारियों के प्रतिरोधी भी है

c) अब बात करते है बासमती धान की 5 अच्छी किस्मो के बारे में

  • पूसा बासमती 1509

  • हरियाणा, पंजाब , पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बासमती चावल उगाने वाले एरिया के लिए
  • पैदावार – 41.4 क्विंटल / हेक्टेयर
  • ये वैरायटी गिरती और अपने आप झडती नही है
  • पककर तैयार होने में 115 दिन का समय लेती है जो की पूसा 1121से 1 महिना पहले है और कुकिंग क्वालिटी में भी 1121 से अच्छी है
धान /जीरी बासमती की Top 5 वैरायटी

पूसा 1121

  • सभी बासमती उगाने वाले स्टेट के लिए अच्छी है
  • 40 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की पैदावार देती है
  • तैयार होने में 140 से 145 दिन का समय लेती है
  • इसके दाने लम्बे होते है करीब 8mm जो की पकाने के बाद करीब 20mm तक साइज़ के हो जाते है इसके चावल एक्सपोर्ट क्वालिटी के होते है

पूसा बासमती 1728

  • ये वैरायटी पंजाब हरियाणा उत्तराखंड पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए उपयुक्त है
  • 140 से 145 दिन का समय लेती है तैयार होने में
  • प्रति एकड़ 20 से 24 क्विंटल की औसत पैदावार देती है
  • बैक्टीरियल लीफ ब्लाइट के प्रतिरोधी किस्म है

पूसा बासमती 1718

  • ये वैरायटी पंजाब हरियाणा उत्तराखंड पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए उपयुक्त है
  • 136 से 138 दिन का समय लेती है तैयार होने में
  • प्रति एकड़ 18 से 20 क्विंटल की औसत पैदावार देती है
  • बैक्टीरियल लीफ ब्लाइट के प्रतिरोधी किस्म है

पूसा बासमती 1637

  • ये वैरायटी पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश व् दिल्ली के लिए उपयुक्त है
  • 130 दिन का समय लेती है तैयार होने में
  • प्रति हेक्टेयर 42 क्विंटल की औसत पैदावार देती है
  • ये किस्म ब्लास्ट के प्रतिरोधी किस्म है दाने का लम्बाई 7.3 mm तक है और पकाने के बाद लम्बाई 13.8 mm तक है 
शेयर करे

Leave a comment

error: Content is protected !!