गुंटूर (guntur)जिला जो कि आंध्र प्रदेश राज्य का मुख्य मिर्च उत्पादक क्षेत्र है ! यहां की गुंटूर मिर्च पूरे विश्व मे प्रशिद्ध है ।

गुंटूर एशिया की सबसे बड़ी लाल सुखी मिर्ची मार्किट है लेकिन कोरोना वायरस की नजर इस क्षेत्र के मिर्च व्यापार पर भी लग गई है ।
यहां से मिर्चे पूरी दुनिया मे एक्सपोर्ट की जाती है । मिर्च की अलग अलग किस्मेऔर मिर्च से जुड़े उत्पाद तैयार करके एशिया, कनाडा, श्री लंका , मिडिल ईस्ट, बांग्लादेश, साउथ कोरिया,यूरोप आदि में भेजे जाते है ।
गुंटूर की इस तीखी लाल मिर्च का मुख्य खरीददार चाइना भी है । लेकिन चाइना में कोरोना वायरस के फैलने के कारण गुंटूर से लाल मिर्च का एक्सपोर्ट बहुत कम हो गया है ।
गुंटूर में अलग अलग रंग और flavour की मिर्च उगाई जाती है जो की आंध्र प्रदेश की कढ़ी व दूसरी तरह के पकवानों का स्वाद बढ़ाती है ।
गुंटूर में उगाई जाने वाली मुख्य किस्मो में 334, teja ओर guntur sannam, 273 है ।
कोरोना वायरस की वजह से चाइना ने भारत से इम्पोर्ट कम कर दिया है जिसकी वजह से आंध्र प्रदेश के मिर्च उत्पादकों के चेहरे से रौनक कम हो गई है।
फ्री मुंग का बीज किसानो के लिए Free Mung bean minikit for farmer
मिर्च के रेट जानने के लिए क्लिक करे