कम्बाईन हार्वेस्टर (combine harvester)

कम्बाईन हार्वेस्टर (combine harvester) की विशेषताए :
विभिन्न प्रकार कम्बाईन हारवेस्टर मशीने जिनमें 2-6 मीटर लम्बी (दांतेदार फसल काटने की पट्टी) कटरबार लगी होती है, बाजार में उपलब्ध है।
इस मशीन का कार्य फसल को काटकर गहाई करना, पंखा करना, बीज व दाने की सफाई करना है। यह शीर्ष इकाई, गहाई इकाई, अलग- अलग करने की इकाई, सफाई की इकाई तथा दाने संग्रहण करने की इकाई से मिलकर बनी है।
इसकी शीर्ष इकाई का कार्य फसल को काट कर संग्रहण करके बेलना कार गहाई इकाई में भेजना है चरखी फसल को प्लेट फार्म पर लगे दॉतेदार पट्टी की तरफ धकेलती है जबकि दॉतेदार पट्टी फसल को कटती है।
बेलनाकार गहाई युनिट और अवतल सतह के मध्य दबाव एवं रगडन की क्रिया से फसल की गहाई होती है। गहाई की हुई फसल की मात्रा को स्ट्रारेक (भूसे की पनाली) में हिलती व उछलती है। जिससे दाने आगे जाकर पनाली में खूली जगह से सफाई की नाल पर गिरती है। जबकि भूसा पीछे की ओर निकल कर गिरता है।
इसकी सफाई की प्रणाली दो छलनी ओर एक पंखे से मिलकर बनी होती है। इकाई में लगे वाहक दानों को ले जाकर अनाज की टंकी में संग्रहण करते हैं।
कम्बाईन हार्वेस्टर (combine harvester) की बनावट विवरण / विनिर्देश :
उपयुक्त : गेंहू और धान फसल के लिए उपयुक्त
समग्र डायमेन्शन (मि.मी.) (लं.xचौ x ऊ) : 8160X 4650X3820
कार्यकारी चौडाई (मि.मी.) : 4313
क्षमता (हैक्टेयर/घंटा) : 0.8-1.01 (गेहूँ) व 0.6 (धान)
शक्ति की आवश्यकता (अश्वशक्ति/किलोवाट) : 105/ 78.75, इंजन
उपयोग :
गेहूँ व धान फसलों की कटाई, गहाई और लदान के लिए लाभदायक है।
कम्बाईन हार्वेस्टर (combine harvester) अनुमानित कीमत :- रू. 14,00,000/
कम्बाईन हार्वेस्टर (combine harvester) सब्सिडी –
समय समय पर किसानो के लिए राज्यों द्वारा कम्बाईन हार्वेस्टर(combine harvester) पर सब्सिडी प्रदान की जाती है ! सब्सिडी सब्सिडी की दर सभी राज्यों में अलग अलग हो सकती है ! आमतौर पर लघु / सीमांत व् महिला किसानो के लिए सब्सिडी 50 % व् बड़े किसानो के लिए सब्सिडी 40 % होती है !
हरियाणा में सब्सिडी के यहाँ क्लिक करे
मध्य प्रदेश में सब्सिडी के लिए यहाँ क्लिक करे
बिहार में सब्सिडी के लिए यहाँ क्लिक करे
harvester lone
मध्य प्रदेश में सब्सिडी कब चालू होगी
मुझे भी सब्सिडी कम्पायन के लिये आवेदन करना हे क्रपाय जब भी यह चालु हो तो हमे इन नम्बर (9131683152) पर कॉल करके बता दे धन्यवाद जी।।
मुझे भी लेनी है
मुझे भी लेनी है
मुझे भी लेनी है
Madhya Pradesh mein Sukha subsidy kab chalu hogi combine harvester ki
एमपी में कंबाइन हार्वेस्टर की सब्सिडी कब चालू होगी
कंबाइन हार्वेस्टर पर सब्सिडी कब दी जाएगी एमपी में कृपया कर इस नंबर पर 939943258 बताएं दे धन्यवाद
Pushpendra Jaiswal
Manpur Umariya
Mudgudi
Mo 8224001288
Mujhe cambain harbesar
Lena h
When open side call me 7999983569
Dewas mp
कम्बाईन हार्वेस्टर
Rajasthan mai bhi combine harvester par subsidy milti hai kya
Rajasthan mein bhi combine harvester par subsidy milti hai kya