बागवानी विभाग हरियाणा द्वारा किसानों को फसलो के भंडारण हेतु पैक हाउस , प्याज़ भंडारण, कोल्ड स्टोरेज तथा प्याज़ फसल के बीज पर अनुदान दिया जा रहा है ।

पैक हाउस पर अनुदान
पैक हाउस पर 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है । आवेदन करने की अंतिम तिथि 31.03.2020 है । प्रति इकाई अनुमानित लागत 400000 रुपए है जिस पर किसान को 200000 रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा । एक किसान को एक ही इकाई का लाभ दिया जाएगा।
प्याज़ भंडारण पर अनुदान
प्याज़ भंडारण के लिए 87500 रुपये की सहायता सरकार द्वारा दी जा रही है । प्याज़ भंडारण इकाई की अनुमानित कीमत 175000 रुपये तक है जिस पर किसान को आधी सब्सिडी दी जाएगी।
कोल्ड स्टोरेज पर अनुदान
कोल्ड स्टोरेज के लिए एक किसान को 525000 रुपये की सहायता दी जा रही है । एक किसान केवल एक इकाई के लिए आवेदन कर सकता है । आवेदन करने की अंतिम तिथि 31.03.2020 है।
प्याज़ के बीज आधी कीमत पर

किसान अगर प्याज़ का बीज खरीदना चाहते है तो अनुदान पर प्याज़ का बीज ले सकते है । एक किसान अधिकतम 12.5 किलोग्राम बीज अनुदान पर ले सकता है। एक किलो बीज पर अनुदान अधिकतम 500 रुपये होगा। प्रति हेक्टयर अनुमानित लागत 12500 रुपये लगाई गई है और 50 प्रतिशत का अनुदान अधिकतम 6250 रुपये दिया जाएगा ।
इनके अलावा बागवानी विभाग कुछ कृषि यंत्रों ओर 20 HP के ट्रैक्टर पर भी अनुदान दे रहा है और पढ़े ट्रेक्टर व अन्य कृषि यंत्रों पर आधी सब्सिडी
किन दस्तावेजो की आवश्यकता होगी
- पंजीकरण करते समय आधार कार्ड
- पैन कार्ड नंबर
- वोटर id
- भूमि के विवरण
- व बैंक खाता की आवश्यकता होगी ।
खेती व किसानों से जुड़ी किसी भी जाकारी या सब्सिडी से जुड़ी जानकारी समय पर आप तक पहुचे उसके लिए हमे सब्सक्राइब करे ।