क्या दिया किसानो को बजट budget highlights 2020

किसानो के लिए सरकार 16 सूत्रीय प्रोग्राम शुरू करेगी जिसकी कुछ हाईलाइट इस प्रकार है !

budget 2020

अन्नदाता को उर्जादाता बनाएगी सरकार ! किसानो के खेतो में सोलर एनर्जी से सिंचाई पहुचाई जाएगी! पानी की कमी वाले 100 जिलो के लिए सिंचाई प्लान तैयार किया गया है !

किसानो के लिए ज्यादा से ज्यादा वेयरहाउस बनाये जायेंगे ! ताकि अनाज खराब न हो ! इसके साथ साथ कोल्ड storage भी बनाये जायेंगे ताकि ज्यादा लम्बे समय तक फल सब्जियों को स्टोर किया जा सके ! जैसे दूध , मछलिया आदि !

रेलवे की सहायता से ये कोल्ड storage बनाये जायेंगे ! और सरकार किसान रेल चलाएगी ! जिसमे दूध, मांस व् मछलियों आदि की सप्लाई की जाएगी !

किसानो के लिए नई हवाई उडान योजना शुरू की जाएगी ! जिससे किसानो का सामान लाया ले जाया जायेगा !  

कृषि क्षेत्र में लोन के लिए आबंटन की क्षमता को 15 लाख करोड़ तक बढाया जायेगा !

2025 तक पशुओ की बीमारियों पर काबू पाने का लक्ष बनाया गया है !

किसानो के लिए कुसुम योजना लागु की जाएगी जिनसे किसानो को पंप मिल सकेंगे !

2025 तक मिल्क प्रोसेसिंग क्षमता को बढाया जायेगा ! 10.8 करोड़ मीट्रिक टन दूध उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है !

कृषि सिंचाई के लिए 2.83 लाख करोड़ का आबंटन किया गया है ! एक जिला एक उत्पाद को बढ़ावा दिया जायेगा !

किसानो के लिए सागर मित्र योजना शुरू की जाएगी ! मछली पालन के लिए फ्रेमवर्क तैयार किया जायेगा और मछली पालन के लिए युवाओ को जोड़ा जायेगा ! करीब 200 लाख टन मछली उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है !

शेयर करे

Leave a comment

error: Content is protected !!