बिहार के किसानो के लिये कृषि यंत्रो पर अनुदान

कृषि विभाग बिहार सरकार द्वारा किसानों को अनुदान पर उपकरण दिये जा रहे है ! ये कृषि यंत्र लेने के लिये किसानों को ऑनलाइन आवेदन http://farmech.bih.nic.in पर कर सकते है !

बिहार के किसानो के लिये कृषि यंत्रो पर अनुदान

बिहार राज्य के अंत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवम्‌ अनुसूचित जनजाति के किसानों को सूचित किया गया है की कृषि यांत्रिकी योजना 2020 के अंतर्गत कृषि यंत्र खरीदने पर अनुदान प्राप्त करने के इच्छुक किसान कृषि विभाग की website http://farmech.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है !

इस website पर आवेदन करते समय किसान भाई आधार कार्ड , बैंक खाता नंबर , बैंक का IFSC कोड, खतौनी की डिटेल, ट्रेक्टर का रजिस्ट्रेशन नंबर आदि तैयार रखे, !

एक किसान अधिकतम 2 कृषि यंत्रो पर अनुदान ले सकता है ! अगर किसान बिहार राज्य के निर्माताओं द्वारा निर्मित कृषि यंत्र खरीदता है तो उसे 10 प्रतिशत का अतिरिक्त अनुदान दिया जायेगा ! तो किसान भाई जल्द से जल्द http://farmech.bih.nic.in पर आवेदन करे !  

FPO बनाने के फायदे क्या है कैसे बनाये कितने सदस्य होने चाहिए

शेयर करे

10 thoughts on “बिहार के किसानो के लिये कृषि यंत्रो पर अनुदान”

  1. किर्लोस्कर वाटर पम्प 2एचपी सिंगल फेज का लेना है। इस पर सरकार कितना सब्सीडी देती है। और इसकी क्या प्रक्रिया है।

    Reply

Leave a comment

error: Content is protected !!