पराली नही जलाई तो मिलेंगे 1000 रूपए प्रति एकड़ subsidy scheme 2021

हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के किसानो को प्रति एकड़ 1000 रूपए दिए जाने की subsidy scheme 2021 चलाई है I प्रदेश में तथा साथ लगते दिल्ली राज्य में पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार द्वारा किसानो को यह लाभ दिया जा रहा है I इस लाभ को प्राप्त करने के लिए किसानो को अपने खेत में पराली नही जलानी होगी बल्कि उसका उचित प्रबंधन करना होगा I

स्कीम का लाभ लेने की प्रक्रिया Subsidy scheme 2021 in Haryana

  1. किसान को विभाग के ऑनलाइन पोर्टल agriharyana.gov.in पर जाकर पराली की गांठ / बेल के उचित निष्पादन हेतु पंजीकरण करे लिंक पर रजिस्टर करना होगा I
  2. स्कीम का लाभ लेने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण होना अनिवार्य है I मेरी फसल मेरा ब्यौरा की id या आपका मोबाइल नंबर खोले गये लिंक पर डाले I यहाँ से आपकी सारी जानकारी अपने आप आ जाएगी I
  3. इसके बाद पोर्टल पर आपसे पूछा जायेगा की कितने एकड़ में आपने पराली की गांठे बनवाई है या पंचायत को दी है या गोशाला में दी है या किसी बेलर वाले /उद्योग को बेच दी है I
  4. इसके बाद आपका पंजीकरण सफल हो जाता है तो कृषि विभाग के अधिकारी के पास आपका पंजीकरण पहुँच जायेगा i
  5. ग्राम स्तरीय कमेटी जैसे कृषि अधिकारी, पटवारी व् ग्राम सचिव द्वारा आपके पंजीकरण में भरी गई जानकारी की जाँच करेगी I
  6. किसान से पराली की गांठ बनवाने का सबूत जैसे बिल या बेलर मालिक द्वारा दी गई रिसीप्ट ली जाएगी I
  7. किसान द्वारा प्रमाण पत्र भरकर ग्राम स्तरीय समिति को देना होगा I जिसमे उसे अपनी पूरी जानकारी जैसे बैंक खाता संख्या , नाम , गाँव आदि भरने होगे I ( प्रमाण पत्र डाउनलोड करे ) जैसे निचे दिया गया है I
  8. जाँच के बाद रिपोर्ट डिस्ट्रिक्ट लेवल पर बनाई गई समिति को भेजी जाएगी तथा इसके बाद किसान को लाभ उनके खातो में दिया जायेगा l

download the application form

शेयर करे

Leave a comment

error: Content is protected !!