जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर महीने गाय आधारित जैविक खेती अपनाने वाले किसान को हर महीने 900 रूपए देगी !

वित्त मंत्री नितिन पटेल ने साल 2020-21 के लिए 2 लाख 17 हज़ार 287 करोड़ का बजट पेश करते हुए इस बात की घोषणा की !
वित्त मंत्री ने की घोषणा
उन्होंने कहा की सरकार इस योजना के तहत करीब 50 हज़ार किसानो को कवर करेगी ! पटेल ने कहा की कीटनाशको और उर्वरको के जरुरत से ज्यादा इस्तेमाल से नुकसान के कारण प्राकृतिक कृषि उत्पादों की मांग में बहुत वृद्धि हुई है !
उन्गाहोंने आगे कहा की गाय आधारित आर्गेनिक खेती को प्रोत्साहन देने के लिए 50 करोड़ रूपए का परिवय से इस योजना को शुरू करने जा रहे है !
आधी कीमत पर कृषि यंत्र जल्दी फॉर्म भरे Agri Implement Scheme 2020
इस योजना से गोपालको को भी फायदा होगा और जैविक खेती के अपनाने से किसान को बचत होगी ! इस से पर्यावरण को भी नुकसान नही होगा और उपभोगता को शुद्द प्राकृतिक अनाज मिल पायेगा !
किसान 900 रूपए की सहायता से प्राकृतिक खेती के लिए आवशक वस्तुओं की खरीद कर सकेगा और गाय की देखभाल भी अच्छे से हो सकेगी !