900 रूपए हर महिना देगी सरकार गाय रखने वाले किसान को

जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर महीने गाय आधारित जैविक खेती अपनाने वाले किसान को हर महीने 900 रूपए देगी !

गाय रखने वाले किसान को 900 रूपए हर महिना देगी सरकार

वित्त मंत्री नितिन पटेल ने साल 2020-21 के लिए 2 लाख 17 हज़ार 287 करोड़ का बजट पेश करते हुए इस बात की घोषणा की !

वित्त मंत्री ने की घोषणा

उन्होंने कहा की सरकार इस योजना के तहत करीब 50 हज़ार किसानो को कवर करेगी ! पटेल ने कहा की कीटनाशको और उर्वरको के जरुरत से ज्यादा इस्तेमाल से नुकसान के कारण प्राकृतिक कृषि उत्पादों की मांग में बहुत वृद्धि हुई है !

उन्गाहोंने आगे कहा की गाय आधारित आर्गेनिक खेती को प्रोत्साहन देने के लिए 50 करोड़ रूपए का परिवय से इस योजना को शुरू करने जा रहे है !

आधी कीमत पर कृषि यंत्र जल्दी फॉर्म भरे Agri Implement Scheme 2020

इस योजना से गोपालको को भी फायदा होगा और जैविक खेती के अपनाने से किसान को बचत होगी ! इस से पर्यावरण को भी नुकसान नही होगा और उपभोगता को शुद्द प्राकृतिक अनाज मिल पायेगा !

किसान 900 रूपए की सहायता से प्राकृतिक खेती के लिए आवशक वस्तुओं की खरीद कर सकेगा और गाय की देखभाल भी अच्छे से हो सकेगी !

शेयर करे

Leave a comment

error: Content is protected !!